यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) जिले के बरही-खतौली मार्ग में कुआं गांव के जंगल के बीच सड़क पार करते हुए बाघ (Tiger) का वीडियो सामने आया है। सड़क पार कर रहे बाघ की दहाड़ से पूरा जंगल गूंज उठा। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोग दहशत में आ गए। बाघ जंगल के बीच विचरण करता हुआ सड़क पर आ गया। इसके बाद वह सड़क पार का जंगल में चला गया।
बाघ की दहाड़ इतनी तेज थी कि वहां से निकल रहे लोग दूर से ही दहाड़ सुन और उसे देखकर दहशत में आ गए। इस बीच कुछ साहसी लोगों ने वीडियो भी बना लिया। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में बाघों का मूवमेंट अक्सर रहता है, क्योंकि क्षेत्र से बांधवगढ़ नेशनल पार्क लगा हुआ है। अधिकतर बाघ और अन्य जानवर बरही-खतौली के जंगल पर देखे जाते हैं।
वन विभाग के द्वारा लोगों को समझाइश भी दी जाती है कि वे जंगल पर घूमने ना जाए। जब बाघ सड़क पार करते दिखे तो लोगों ने इस मोमेंट को कैमरे में कैद कर लिया। तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
20 अगस्त महाकाल आरती दर्शन: भांग चंदन से बाबा महाकाल का दिव्य शृंगार, देखिए वीडियो
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक