शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री आज मध्य प्रदेश के भोपाल और ग्वालियर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इस रिपोर्ट कार्ड को गरीब कल्याण महाअभियान नाम दिया गया है। शाह दोपहर 12.25 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में रिपोर्ट कार्ड लांच करेंगे। रिपोर्ट कार्ड में पिछले 18 साल में क्या काम किया, वह बताया जाएगा। 2003 से 2023 की तुलना रिपोर्ट कार्ड में की जाएगी।

सरकार के रिपोर्ट कार्ड में बताया जाएगा कि एमपी 18 साल में कितना कितना आगे बढ़ा है। एक-एक व्यक्ति तक रिपोर्ट कार्ड पहुंचाने की प्लानिंग है। अगले तीन दिन मे संभाग में केंद्रीय व राज्य के मंत्रियों द्वारा रिपोर्ट कार्ड लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद 4 दिन तक जिला स्तर पर भी रिपोर्ट कार्ड लॉन्च किया जाएगा।

MP की सुर्खियां: प्रदेश में आज सियासत का सुपर संडे, बीजेपी-कांग्रेस और आप के बड़े कार्यक्रम, पढ़िए पूरा अपडेट

अमित शाह का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री शाह दोपहर 12.10 बजे स्टेट हेंगर आएंगे। 12.25 बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे। जहां सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। 2.40 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। 3.35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे। शाम 5.20 बजे गायत्री नगर में संपर्क अभियान में शामिल होंगे। 5.50 बजे होटल आदित्याद में बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

भोपाल दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। मिंटो हॉल के आस पास नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। तीन किलोमीटर के दायरे में सभी प्रकार के ड्रोन व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है। तीन किलोमीटर के हिस्से को रेड जोन घोषित किया गया है।

राजधानी में ये रास्ते रहेंगे डायवर्ट

यात्री बसों के लिए डायवर्सन व्यवस्था (11:00 बजे से 03:00 बजे तक)

इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्टप्राईज तिराहा, जेपी नगर तिरहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी।

सभी प्रकार के माल वाहक, भारी, व्यवसायिक और अनुमति प्राप्त वाहन (11:00 बजे से 03:00 बजे तक)

रोशनपुरा चैराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चैराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके एवज में भारत माता चौराहा, भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

सामान्य दो पहिया, चार पहिया वाहन (11:30 बजे से 12:40 बजे तक और दोपहर 02:00 बजे से 03:00 बजे तक)

रोशनपुरा चैराहे से पॉलिटेक्निक चैराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चैराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके स्थान पर बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चैराहा, भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

21 अगस्त को सीएम शिवराज का बड़ा कार्यक्रम: नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र करेंगे प्रदान, सीएम राइज स्कूल में होगा कार्यक्रम

सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चैराहा, भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ , रातीबढ़ , झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चैराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

सभी प्रकार के माल वाहक, भारी, व्यवसायिक और अनुमति प्राप्त वाहन (11:00 बजे से 03:00 बजे तक)

रोशनपुरा चैराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके स्थान पर रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा होते हुये भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे। रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

यहां से जा सकेंगी बसें

रोशनपुरा चैराहा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चैराहा,डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये आवाजाही कर सकेंगी।

ग्वालियर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

अमित शाह रिपोर्ट कार्ड पेश करने के बाद ग्वालियर रवाना होंगे। जहां वे बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश भर के 1500 से ज्‍यादा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। वक्त रहते ग्वालियर चंबल में गुटबाजी खत्म करने की कोशिश भी करेंगे। कार्यसमिति का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश करेंगे। 4:00 बजे प्रदेश कार्य समिति की बैठक को अमित शाह संबोधित करेंगे। शाम 5:30 बजे होटल आदित्याज में आयोजित संगठन की बैठक में शामिल होंगे

‘विवाद पैदा करना दिग्विजय की आदत’: दंगा वाले बयान पर VD शर्मा बोले- माहौल बिगड़ने का करते हैं काम, जानिए शाह के दौरे और प्रवासी विधायकों पर क्या कहा ?

इस मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश के सभी मंत्री, प्रदेश के सभी सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य निगम बोर्ड और प्राधिकरण के चेयरमैन को भी इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया।

ग्वालियर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ग्वालियर दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। अमित शाह की सुरक्षा में कार्यक्रम स्थलों से दो किलोमीटर की रेंज में ड्रोन पर पाबंदी लगाई गई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए है। अमित शाह के रूट और कार्यक्रम स्थलों सहित अन्य व्यवस्थाओं में लगभग 2000 से अधिक जवान और अफसर तैनात किए गए है।

ग्वालियर ट्रैफिक प्लान

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे को लेकर कई ट्रैफिक रूट डाइवर्ट किए गए है। 50 वाहनों के कार्किट की रीसेल को भी अंतिम रूप दिया गया है। आज यह रास्ते प्रभावित रहेंगे। रविवार को दोपहर 1:00 से रात 8:00 बजे तक गोले का मंदिर महाराजपुर के रास्ते भिंड की ओर जाने वाले वाहन गोले का मंदिर से यादव धर्मकांटा निरावली होते हुए जाएंगे। भिंड मालनपुर की ओर से आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बायपास बेहटा बड़ागांव सचिन तेंदुलकर मार्ग से आएंगे।

वहीं मुरैना की ओर से बस स्टैंड फुलवाग की ओर जाने वाले वाहन निरावली जलालपुर के रास्ते बहोड़ापुर के रास्ते जाएंगे। मुरार से भिंड मुरैना की ओर जाने वाले वाहन 6 नंबर चौराहा से आर्मी एरिया और बड़ा गांव होते हुए जाएंगे। शहर में मुरार से बड़ा की ओर जाने वाले वाहन गोविंदपुरी ,VC बंगला ,राजमाता तिराहा ,चेतकपुरी के रास्ते बाड़े की ओर जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus