मध्य प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों में सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कटनी जिले में बेलगाम कार ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। टीकमगढ़ जिले में तेज रफ्तार बाइक नाले में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इधर विदिशा जिले गंजबासौदा में ट्रक की चपेट आने से युवक की मौत हो गई।

यश खरे, कटनी। जिले के कैमारे थाना के एसीसी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार दो महिलाओं को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी सरस्वती सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि ललिता सेन गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। इधर, पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्तपाल भिजवाया। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं रोड पर सब्जी ले रही थीं। इस दौरान वे हादसे का शिकार हो गईं। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

मुझे सेवा का मौका नहीं दोगी ? नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के मामले में BJP नेता गिरफ्तार, पुलिस से बोली- मुझे गाड़ी में बैठाया और हाथ से…

सड़क बनवाने वाले युवक पर चली गोली: CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर, मना करने पर भी बनवा रहा था रोड

मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर गढ़ाघाट नाले में जा गिरी। इस दुर्घटना में नरेंद्र विश्वकर्मा उम्र 30 की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक मडिया गांव से अपनी बहन के घर शाहगढ़ जा रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया।

अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा। विदिशा जिले के गंजबासौदा में ट्रक की चपेट आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है। वहीं, शव का शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी में रखवा दिया है। यह पूरी घटना बरेठ रोड के काला बाग की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus