शशांक द्विवेदी, खजुराहो (छतरपुर)। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सासंद वीडी शर्मा मंगलवार को खजुराहो पहुंचे और विकसित भारत एम्बेसडर कार्यशाला कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद वीडी शर्मा मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 में एक बार फिर नरेंद्र माेदी को लाेकसभा के प्रत्येक बूथ पर 70 प्रतिशत वोट शेयर के साथ विजयीश्री का इतिहास बनाएंगे।
कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को QR कोड स्कैन कराकर नमो ऐप डाउनलोड करवाया। साथ ही सदस्यता और शपथ दिलाई। इस दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर विकसित भारत एम्बेसडर की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव के दौरान राजनगर सीट को सबसे ज्यादा चर्चित और संवेदनशील बताया। उन्होंने पहली बार जीत प्राप्त करने पर बधाई देते हुए जनता का आभार व्यक्त किया और जनता से क्षेत्र में लगातार विकास किए जाने की जिम्मेदारी ली।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक