इमरान खान,खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandva) पुलिस ने अंजनी टॉकीज क्षेत्र में रविवार रात हुई चाकूबाजी (Knife) की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 3 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी राजा राठौर फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी के पतासाजी कर रही है.
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी विवेक सिंह (SP Vivek Singh) ने बताया कि सिलसिलेवार तरीके से हुई वारदातों में पदम नगर थाना पुलिस ने दो केस दर्ज किए थे. जिसमें चार नाबालिग आरोपी पाए गए है. पुलिस के शुरूआती जांच में हमलावरों ने उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रभावित होकर घटना को अंजाम देने की बात कही.
मुख्य आरोपी राजा राठौर की तलाश जारी है. साथ ही नाबालिगों को उकसा कर अपराध करवाने वाले कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस इन लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की बात कही है. घटना में घायल हुए हुजैफा और तलहा का इंदौर के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल में पुलिस तैनात किया गया है. वहीं उनका स्वास्थ्य खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
बता दें कि खंडवा के पदम नगर थाना क्षेत्र स्थित अंजनी टॉकीज के पास रविवार रात अज्ञात बाइक सवारों ने मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे. इस दौरान इमाम और एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया था. जिसके बाद घायल हुजैफा और तलहा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने के वजह से डाॅक्टरों ने दोनों घायलों को देर रात इंदौर रेफर कर दिया था.
वारदात के बाद पुलिस से इलाके में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया था. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और मुखबिर की मदद से उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी की. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक