इमरान खान, खंडवा। खंडवा के कोड़िया हनुमान मंदिर क्षेत्र में गुंडागर्दी करने वाले गुंडे बंटी उपाध्याय के खिलाफ पुलिस ने आगजनी, मारपीट और तोड़फोड़ के छह मामले दर्ज किए हैं. बीते दिनों आरोपी ने उत्पात मचाते हुए दो घरों और एक ऑटो में आग लगा दी थी. आगजनी की घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने एसपी से इसकी शिकायत की थी. 

कुत्ते का आतंकः दुकान से दूध लेकर लौट रही बच्ची को पालतू कुत्ते ने नोंचा, डॉग मालिक पर FIR दर्ज

दरअसल, शुक्रवार की रात आरोपी ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. उसने शौकत खान के घर, सलीम का ऑटो और चंद्रकांता पति राम कैलाश के घर की बाउंड्रीवाल में आग लगाई थी. साथ ही आरोपी ने एक महिला के साथ भी मारपीट की थी और शिव-पार्वती मंदिर में तोड़फोड़ कर भाग गया था. इन सभी मामलों में बंटी के खिलाफ छह केस दर्ज किए गए हैं. रहवासियों का आरोप है कि बंटी और उसके कुछ साथी नशा कर हर दूसरे दिन क्षेत्र में उत्पात मचाते हैं.

एमपी कोरोना LIVE: पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 11 हजार 253 मरीज, एक्टिव केस 67 हजार के पार

वहीं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि बंटी पर 27 अपराध पहले ही दर्ज हैं. 6 जनवरी को भी गुंडागर्दी के मामले में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन जमानत पर छूटकर उसने फिर उपद्रव किया है. उसने हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही परिवारों को नुकसान पहुंचाया है. उसका उद्देश्य क्षेत्र में दहशत फैलाकर वर्चस्व बनाना है. दोनों ही वर्गों के लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.  पुलिस की टीम लगी हुई है. बंटी क्षेत्र का आदतन अपराधी है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus