इमरान खान, खंडवा। एमपी के खंडवा में वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम दावे आपत्ति को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है। कांग्रेस नेताओं ने फॉर्म क्रमांक 7 के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए पहले मोघट थाना और फिर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी ने आरोप लगाए है कि जिन लोगों ने आपत्ति लगाई है उनमें कई लोग ऐसे है जिन्हें पता नहीं है कि उनके नाम से आपत्ति लगी है। वहीं एसडीएम ऋषि सिंघई ने आश्वासन दिया है कि मामलों का पंचनामा बनाया जाएगा और यदि आपत्तिकर्ता खुद उपस्थित नहीं होते हैं, तो आपत्तियां निरस्त कर दी जाएंगी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी का आरोप है कि सुनियोजित तरीके से फर्जी आपत्तियां लगाकर फॉर्म-7 का दुरुपयोग किया गया है, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास हुआ है। उन्हें चेतावनी दी कि यदि फर्जी आपत्तियां लगाने वालों पर निर्वाचन आयोग की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी। नेताओं ने कहा कि निर्वाचन कार्यालय की पिछले 15 दिनों की सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस पूरे मामले के पीछे कौन लोग शामिल हैं और आपत्तियां जमा करने कौन आया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में उठा अनुशासनहीनता का मुद्दा: प्रदेश प्रभारी बोले- अब सख्ती से निपटा जाएगा, BJP ने MP Congress को बताया आंतरिक कलह का संग्रहालय
मेरे नाम से 227 आपत्ति लेकिन मैंने एक भी नहीं की
कांग्रेस ने शिकायत के दौरान अपने साथ एक आपत्तिकर्ता को भी लेकर भी आए थे। जिसका कहना था कि उसने कोई शिकायत या आपत्ति नहीं ली है। मुझे SDM ऑफिस बुलाया गया था कि अपने आपत्ति ली है, लेकिन मैंने साफ माना किया है किया है कि मेरी ओर से कोई आपत्ति नहीं ली गई है। मेरे गलत साइन और EPIC NO से 227 लोगों के नाम से आपत्तियां लगाई गई है। जबकि मैंने कोई आपत्ति नहीं ली है।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव का रिजल्ट घोषित: अध्यक्ष के लिए रोमांचक मुकाबला, उपाध्यक्ष पद पर एकतरफा जीत, जानें किसने कितने वोटों से दर्ज की जीत
SDM ने कही ये बात
वहीं एसडीएम ऋषि सिंघई ने जानकारी देते बताया कि कांग्रेस नेताओं आज मिलने आए थे। इस दौरान उन्हें SIR के अंतर्गत जो दावे आपत्ति जो फार्म 7 के माध्यम से आई है, इसे लेकर उन्होंने आवेदन दिया है। निर्वाचन आयोग नियम अनुसार कार्य कर रहा है जो भी आपत्तिकर्ता करता है, उसे सूचना देकर बुलवाया जा रहा है। अगर आपत्ति करता नहीं आते हैं तो उसकी जांच होगी नियम अनुसार उसका निराकरण किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


