इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल की गई। मोटी रस्सी को पकड़कर पुलिसकर्मी सड़क पर चौकोर घेरा बनाकर चलते रहे। करीब आधा किमी तक पुलिसकर्मियों ने रस्सी को साथ लेकर चले।

इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बताया कि रस्सी को साथ लेकर किस तरह से चलना है। भीड़ को अंदर आने से किस तरह से रोकना है। इसके साथ ही पुलिस ने यात्रा को देखते हुए तीन दिन का रूट प्लान तैयार करते हुए बस, कार और भारी वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था की है। वाहनों का डायवर्जन किया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।

भारत जोड़ो यात्रा पर CM शिवराज बोले: सुरक्षा की जवाबदारी हमारी, MP में सबका स्वागत है, MLA उमंग सिंघार केस पर कहा- ऐसे मामलों में इंटरफेयर नहीं करती सरकार

भारी वाहन डायवर्जन
क्रमांक/दिनांक/रूट/डायवर्जन पाईंट/डायवर्जन रूट
01. 23-24 नवंबर – रूट नंबर एक – तेजाजी नगर महू-इंदौर तिराहा- इंदौर से सेंधवा, सिरपुर, रावेर, भूसावल, बुरहानपुर
02. 23-24 नवंबर – रूट नंबर दो – तेजाजी नगर महू-इंदौर तिराहा- इंदौर से सतवास, पुनासा, मूंदी, खंडवा
03. 25-26 नवंबर – रूट नंबर तीन – तेजाजी नगर महू-इंदौर तिराहा- इंदौर से खलघाट, कसरावद, खरगोन, भीकनगांव, देशगांव, छैगांव से बुरहानपुर खंडवा।

दिग्विजय सिंह का डांसिंग वीडियो वायरलः ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे सॉन्ग पर नाचे कांग्रेस के नेता, एमपी की यात्रा में प्रियंका वाड्रा भी परिवार के साथ शामिल होंगी

बस और कार डायवर्जन
01. 23-24 नवंबर – रूट नंबर एक – छैगांवमाखन- इंदौर से बड़वाह सनावद, देशगांव, छैगांव, खंडवा, देड़तलाई और बुरहानपुर
02. 25-26 नवंबर – रूट नंबर दो – देशगांव- इंदौर से खलघाट, कसरावद, खरगोन, भीकनगांव, देशगांव, छैगांव और बुरहानपुर।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus