इमरान खान, खंडवा। उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भेड़िए का आतंक देखने मिला है। मामला खंडवा जिले से सामने आया है। जहां घर पर सो रहे लोगों पर खूंखार भेड़िए ने हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला समेत पांच लोग घायल हुए है। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला खंडवा जिले के खालवा तहसील का है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात मलगांव में भेड़िए ने घरों में सोए हुए लोगों पर अटैक कर दिया। इस हमले में महिला समेत कुल पांच लोग घायल हुए है। जिन्हें खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: कंट्रोल नहीं हुए तो शूट… भेड़ियों के आतंक पर CS का बयान, इधर दहशत में गांव छोड़ रहे लोग, कौशांबी में ग्रामीणों ने भेड़िए पर बरसाए डंडे

ग्रामीणों ने बताया कि भेड़िया रात करीब ढाई बजे घर के अंदर घुसा। इस दौरान उसने हमला करना शुरू कर दिया। सुबह तक उसने पांच लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद वन विभाग की टीम मलगांव पहुंच गई है। एक टीम घायलों से मिलने खंडवा अस्पताल भी पहुंची है।

ये भी पढ़ें: क्या भेड़िए इसलिए कर रहे हमला ? किस दुश्मनी का ले रहे हैं बदला! जानिए आदमखोरों की पूरी सच्चाई

हरसूद एसडीओ संदीप वास्कले ने बताया कि रात में सो रहे ग्रामीणों पर भेड़िए ने हमला किया है। हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। एक महिला के सिर पर और पुरुषों के हाथों पर काटा है। छानबीन की जा रही है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। SDO ने बताया कि जंगलों में भेड़िया, लोमड़ी जैसे जानवर पाए जाते है, जो पानी या शिकार की तलाश में कभी-कभी बाहर आ जाते है। हो सकता है शिकार के लिए ही आया हो और ग्रामीणों पर हमला कर दिया। फिलहाल छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m