इमरान खान, खंडवा। देशभर में नए साल (New Year 2024) की शुरुआत लोग अपने-अपने अंदाज में कर रहे हैं। कहीं पर लोग पार्टियां कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग नववर्ष की शुरुआत आध्यात्मिक यात्राओं से करते हैं। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर (Omkareshwar ) में साल के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मां नर्मदा के घाटों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दी।
भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए भक्तो की लंबी कतारें दिखाई दी। ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन की कतार जेपी चौक से लगना शुरू हुई, जिससे नगर के अंदर बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दी। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु नए साल की शुरुआत अपने आराध्य भोले बाबा के दर्शन के साथ करने के लिए मंदिर पहुंचे।
VIP दर्शन पर पाबंदी
आम श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए वीआईपी दर्शन पर पाबंदी लगाई गई है। श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन करवाने और सुरक्षा के लिहाज से अलग-अलग पॉइंट्स पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। वहीं नर्मदा के घाटों पर होम गार्ड और गोताखोरों की टीमें भी लगी हुई है। ताकि कोई हादसा न हो सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक