इमरान खान, खंडवा। अयोध्या सहित देशभर में रामनवमी की धूम है और राम भक्तों में हर तरफ उत्साह का माहौल है। ऐसे ही मध्य प्रदेश के खंडवा में प्रभु श्री राम के दिव्यनेत्र भक्तों ने एक अनूठा आयोजन कर रामनवमी मनाई है। यहां शहर के बजरंग चौक स्थित अतिप्राचीन मंदिर पर दिव्य नेत्र बालकों ने ब्रेल लिपि के माध्यम से श्री रामचरितमानस का पाठ किया और रामनवमी पर प्रभु श्री राम के भजन गाए। 

Ram Navami 2024: पूर्व CM शिवराज ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं, कहा- राम हमारे प्राण हैं, राम हमारे भगवान हैं और राम ही भारत की पहचान

दिव्य नेत्र बालकों के सुरीले रामायण पाठ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिव्य नेत्र आश्रम के प्रमुख नंदराम अवचे ने बताया कि आज हमने यहां रामनवमी के अवसर पर ब्रेल लिपि के माध्यम से श्री रामचरितमानस का पाठ किया है, जिसमें हमारे आश्रम में रहने वाले दिव्य नेत्र बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्साहपूर्वक रामचरितमानस का पाठ किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H