इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा तहसील में एक किसान ने खेत में कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। परिजन का कहना है कि डेढ़ माह पहले गांव में बाढ़ आई थी तो उसके दोनों बैल बह गए थे। जिसका पटवारी ने फाइल बनाकर ले गया था लेकिन अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला। फसल से उम्मीद लगाए बैठा था लेकिन बारिश अच्छी नहीं हुई तो फसल भी सुख गई। करीब चार लाख रुपए की फसल बारिश नहीं होने से खेत में सुख गई। इसको लेकर वह पिछले कई दिनों से तनाव में था। मूंदी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मून्दी थाना क्षेत्र के ग्राम देयत के सुखराम नामक एक किसान ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। परिजन मून्दी अस्पताल लेकर गए वंहा से उसे खंडवा रेफर किया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई चंदू निगवाल ने बताया की सुखराम पुत्र फतुज उम्र 25 वर्ष दोपहर खेत गया था। जहां फसल सुखी हुई देखी जिसके कारण मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया होगा। स्वभाव का सीधा सादा किसान मात्र तीन एकड़ जमीन पर गुजारा करता था।

Read more- MP में किसान ने की आत्महत्याः कार के भीतर 12 बोर की पिस्टल से खुद को मारी गोली

कभी किसी से झगडा नहीं किया। एक माह पूर्व एक बैल जोड़ी भी पानी में बह गए थे उस मानसिक पीड़ा से उभरा भी नहीं था और फसल बर्बादी की स्थिति सामने आ गई जिसके चलते यह कदम उठा लिया। उसके खेत में करीब चार लाख रुपए की कपास और सोयाबीन फसल लगी थी जो पानी नहीं गिरने से सुख गई थी। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Read more- अजब-गजबः विलायती कुत्ते पिटबुल ने रोक दी न्यायालयीन कार्रवाई, बैरंग लौटा प्रशासनिक अमला, जानिए क्या है मामला

मृतक किसान का भाई चंदू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus