इमरान खान,खंडवा। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में किसानों को खाद के लिए परेशान ना होना पड़े. ना ही किसानों को सोसाइटियों के चक्कर न लगाना पड़े. इसलिए एमपी सरकार ने बोवनी से पहले ही अपने खाद के गोदाम फुल कर दिए हैं. ताकि चुनावी मौसम में विपक्ष को सरकार को घेरने का कोई मौका ना मिले. दरअसल रबी सीजन जैसी किल्लत अब खरीफ के सीजन में नहीं आएगी. खाद, डीएपी, पोटाश के लिए किसानों को लंबी कतारों में लगकर अपना समय भी बर्बाद नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि जिले के गोदाम और सहकारी समितियों में किसानों के लिए खाद का स्टॉक लक्ष्य- पूर्ति से भी अधिक किया जा रहा है. यही नहीं किसानों की सुविधा के लिए साथ नए केंद्र भी बनाए जा रहे हैं. जिससे जिले के किसानों को खाद के लिए भटकना न पड़े.

गले में माला पहन जनसुनवाई में पहुंचे दूल्हा-दुल्हन: कलेक्टर से लिया आशीर्वाद, मदद की लगाई गुहार

जिला सहकारी विपणन संस्था के अनुसार खरीफ के सीजन की बोवनी को अभी समय है. लेकिन उनके गोदामों व जिले की सहकारी समितियों में खाद, डीएपी, एनपीके, पोटाश का स्टॉक भरपूर है. किसानों को यह आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. उल्लेखनीय है कि गत सीजन में किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ा था. लंबी कतारों के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं हो रहा था. जिले को इस साल 1 फरवरी से 31 मई तक यूरिया का लक्ष्य 13 हजार 297 मीट्रिक टन, डीएपी का 8650 मीट्रिक टन लक्ष्य मिला है। लक्ष्य के अनुपात में दोनों रासायनिक खाद का पर्याप्त मात्रा में भंडारण है.

एक नज़र भंडारण पर

खाद- लक्ष्य – भंडारण – प्रतिशत

यूरिया- 13297- 12119 – 91

डीएपी- 8650 – 9095 – 105

एनपीके – 1665 – 3054 – 183

पोटाश – 1800 – 747 – 42

जिला विपणन अधिकारी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के गोदामों व समितियों में खाद, यूरिया, डीएपी का अग्रिम भंडारण हो चुका है. यूरिया व पोटाश को छोड़कर डीएपी व एनपीके का भंडारण लक्ष्य से भी अधिक है. किसानों को परेशानी नहीं होगी.

खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने खाद की पर्याप्त मात्रा में भंडारण को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहे वह केंद्र की हो या प्रदेश की सरकार दोनों ही किसानों की चिंता करती है. इसीलिए किसान के फसल बोने से पहले ही उसके खाद की व्यवस्था सरकार द्वारा कर दी गई है. कांग्रेस को केवल आरोप लगाना आता है इसके सिवा उनके पास कोई काम नहीं है.

सियासतः BJP प्रदेश प्रभारी मुरलीधर ने प्रियंका वाड्रा को बताया साइबेरियन पक्षी, बोले- MP में कांग्रेस कमलनाथ और दिग्विजय परिवार में सिमट गई

चुनावी मौसम में एक तरफ सरकार किसानों को रहता देने की बात कर रही है. दूसरी तरफ विपक्ष में बैठी कांग्रेस के आरोप है, इस चुनावी मौसम में जानता क्या सोचती है और जनता को कितना लाभ मिला है. यह आने वाले समय में जनता ही तय करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus