इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में पानी की किल्लत और आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए एक नवाचार किया गया है. जिले की हरसूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने अपनी निधि से पानी के 17 आधुनिक टैंकर आमजन की सुविधा के लिए दिए हैं. इन टैंकरों की खास बात यह है कि इनमें पानी सप्लाई के लिए मोटर पंप लगा हुआ है और इसी में लगे नोजाल से पाइप से यह फायर ब्रिगेड का भी काम करता है. अब पानी के टैंकर प्यास बुझाने के के साथ ही आग भी बुझाएगी.
दरअसल बीते कुछ दिनों में हरसूद–खालवा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आगजनी की घटनाएं सामने आई थी. जिनमें गरीब आदिवासियों परिवारों के छप्पर से बने कच्चे मकान जलकर राख हो गए थे. उस वक्त फायर ब्रिगेड की कमी बहुत ज्यादा अनुभव हुई थी. अब इस समस्या से निपटने के लिए क्षेत्र में 17 आधुनिक टैंकर पहुंच चुके हैं, जिनमें आधुनिक मोटर पंप लगा हुआ है. जरूरत पड़ने पर इन्हें मिनी फायर फाइटर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें लगे मोटर पंप का प्रेशर इतना अधिक है कि क्षेत्र में यदि कहीं आगजनी की कोई घटना होती है, तो इन टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया जा सकता है.
टैंकरों में लगे नोजल पाइप का टेस्ट खुद मंत्री विजय शाह ने पानी की बौछार कर किया. इस दौरान मंत्री विजय शाह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जब किसी गरीब का घर चलता है, तो उसके साथ उनके सपने भी जल जाते हैं. बीते दो-तीन महीने में हमारे क्षेत्र में आग लगने की तीन घटनाएं सामने आई थी. जिसमें हमारे गरीब भाई-बहनों के आशियाने जलकर राख हो गए थे. हमने अपने स्तर पर हर संभव मदद देकर उन्हें फिर से जीवन की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया, लेकिन अब आधुनिक पानी के टैंकरों के माध्यम से क्षेत्र में यदि कहीं कोई आगजनी की घटना होती है, तो इसमें लगे आधुनिक मोटर को को चालू करके यह मिनी फायर फाइटर बन जाएगी. जिसकी मदद से आग पर काबू पाया जा सकता है. इसके साथ ही यह क्षेत्र में जल वितरण करने के काम भी आएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक