इमरान खान, खंडवा। पूर्व केंद्रीय एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता अरुण यादव रविवार को खंडवा पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। अरुण यादव ने कहा कि देश में आपातकाल कायम हो चुका है। जनता माध्यम से चुन गए दो मुख्यमंत्री जेल में हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जो पार्टी तय करेंगी वहां से चुनाव लड़ूंगा, संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है। चुने हुए मुख्यमंत्री जेल में आपातकाल की स्थिति देश में कायम हो चुका है। विधानसभा चुनाव के हार पर उन्होंने कहा कि कुछ आतंरिक मुद्दा है, जिसकी चर्चा हम पार्टी फार्म पर करते हैं और आगे भी करेंगे। चाहे दिल्ली हो भोपाल हो उन विषय पर चर्चा हो रही है।

शिक्षक ने पटवारी को लाठी-डंडों से पीटा: थाने पहुंचा मामला, Video Viral

अरुण यादव ने आगे कहा कि संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। चुनावी मुद्दों को फिर से तैयार करेंगे। संगठन को निचले स्तर पर मजबूत करना है। बता दें कि खंडवा अरुण यादव का संसदीय क्षेत्र रहा है। वह कई बार यहां से चुनाव लड़े हैं और जीते भी हैं। इस बार चर्चा है कि अरुण यादव गुना से ज्योति सिंधिया के सामने चुनाव लड़ सकते हैं।

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के टिकट वितरण से नाराज हुए मुस्लिम नेता; खड़गे को लिखा पत्र, कहा- 15 साल से नहीं मिला लोकसभा टिकट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H