इमरान खान, खंडवा। पवित्र श्रावण मास की शुरुआत होते ही खंडवा (Khandwa) जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (Omkareshwar Jyotirlinga Temple) में श्रद्धालुओं से पंडों द्वारा धोखाधड़ी (Fraud) करने का मामला सामने आया है। बुधवार को श्रद्धालुओं से वीआईपी दर्शन के नाम पर पैसे लिए गए। श्रद्धालुओं की शिकायत पर ओंकारेश्वर थाना पुलिस ने चार पंडों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर आरोपियों ने श्रद्धालुओं से राशि की वसूली की, लेकिन दर्शन नहीं कराए। जब कि इसकी शिकायत थाने में की गई तो पुलिस ने चारों आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तहसील कार्यालय में पेश किया। जहां उनसे पांच-पांच हजार के बांड भरवाकर जमानत दे दी।
मामले में ओंकारेश्वर थाना प्रभारी बलजीतसिंह बिसेन ने बताया श्रद्धालुओं से जानकारी मिली थी कि चार लोग दर्शन कराने के नाम पर राशि लेकर उन्हें आम श्रद्धालुओं की लाइन में लगा दिए थे। श्रद्धालु बाहर के थे इसलिए उन्होंने कोई कंप्लेंट दर्ज नहीं कराई, लेकिन जानकारी के आधार पर 4 लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की है। चारों से 5-5 हजार रुपए का बांड भी भरवाया गया है।
सावन माह को देखते हुए कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने तीर्थनगरी के समाजसेवियों, गणमान्यजनों और पंडे-पुजारियों की बैठक ली थी, जिसमें श्रद्धालुओं से अभद्रता और लूट की बात भी उठी। इस पर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को लूटने वालों को पकड़ने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड गठित करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक मंदिर में फ्लाइंग स्क्वायड दिखाई नहीं दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक