
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में पति पत्नी के बीच हुआ विवाद मौत के मुंह तक पहुंच गया। गुस्साए पति ने पत्नी की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी। खून से सनी लाश देखकर लोगों के होश उड़ गए। वहीं मृतिका के परिजनों (मायका पक्ष) ने जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह पूरी घटना जावर थाना क्षेत्र के ग्राम भकराड़ा के पास बिजौरा की है। बुधवार को भकराड़ा में एक मकान के अंदर चंपा बाई (35) का शव खून से लथपथ मिला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया। घटनास्थल का मुआयना कर शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
ये भी पढ़ें: डीजे वालों ने पुलिस पर किया पथराव: गाड़ियों में की तोड़फोड़, नेशनल हाईवे पर कर रहे थे बड़ा आंदोलन
पुलिस ने शक के आधार पर पति नगेंद्र पिता बुधेसिंह भिलाला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने बताया कि खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पति नगेंद्र ने चंपा बाई पर लोहे के पाइप, ईंट और लकड़ी से सिर, मुंह और कमर पर हमला किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: पहली बार पुलिसकर्मी के घर पर पुलिस अधिकारियों का छापा: कॉल सेंटर मामले में लाइन अटैच हुए ASI के मकान पर दी दबिश, 15 लाख, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका के घर वाले भी मौके पर पहुंचे। मायके पक्ष वालों ने अस्पातल के बाहर जमकर हंगामा किया। हालांकि सीएसपी ने किसी तरह समझाइश देकर उन्हें शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति नगेंद्र को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें