इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ रही है। इसका एक कारण रात में सड़क पर लाइन से खड़े ट्रक भी है। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर खामोश बैठे हैं। यही वजह है कि शहर में आए दिन एक्सीडेंट में लोगों की जान जा रही है। शहर में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। ट्रक व डंपर की वजह से जाम लग रहा है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, चलाया आकस्मिक चेकिंग अभियान

शाम होते ही यहां पंधाना रोड पार्किंग स्थल बन जाता हैं। मालगोदाम से लेकर छोटी आबना नदी तक सड़क पर ट्रक व डंपर खड़े किए जा रहे हैं। इससे यहां ब्लैक स्पॉट बन रहा है। इस वजह से दुर्घटनाएं होने लगी हैं। सड़क को घेरकर खड़े ट्रकों के पास से निकलने में वाहन टकरा रहे हैं। इस तरह से 100 से अधिक ट्रक सड़क पर ही खड़े रहते हैं। इन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

रक्षा करने के लिए जिसे बांधा धागा, उसी ने किया दुष्कर्म: एक साल बाद मिला नाबालिग को न्याय, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

सड़कों पर खड़े ट्रको को लेकर यातायात डीएसपी आनंद सोनी ने कार्रवाई की बात कही है।  उन्होंने कहा है कि सड़कों पर इस तरह की पार्किंग नहीं की जा सकती, अगर कोई ट्रक चालक इस तरीके से सड़कों पर ट्रक खड़े कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More:-