मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। चोरी, डकैती और छेड़छाड़ जैसी लगातार हो रही गंभीर घटनाओं ने राजधानी भोपाल की चिंता बढ़ा दी है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जनता की सुरक्षा को लेकर पुलिस अब विशेष अभियान चला रही है, जिससे अपराधों में लगाम लग सके और आम जनता बदमाशों और असामाजिक तत्वों से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। 

‘रात के बदले जॉब’ देने वाले आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस, इंटरव्यू देने आई छात्राओं से की थी ‘SEX’ की डिमांड

इसी कड़ी में भोपाल पुलिस ने ISBT बस स्टैंड और गौतमपुरा इलाके में विशेष चेकिंग अभियान चलाया और बस में लोगों की जांच पड़ताल की। इसके साथ ही जो संदिग्ध नजर आया उनसे पूछताछ भी की। पुलिस का यह चेकिंग अभियान अलग-अलग इलाकों में आगे भी निरंतर जारी रहेगा। 

डॉग अटैक से राजधानी में दहशत: 41 लोगों काटकर किया घायल, कुत्तों की धरपकड़ जारी

दरअसल पिछले एक महीने के आंकड़ों का विश्लेषण करे तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चोरी, डकैती और छेड़छाड़ जैसी 1 दर्जन से ज्यादा घटनाएं सामने आई है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। घटनाओं के बढ़ते ग्राफ के चलते पुलिस अब आकस्मिक चेकिंग अभियान चला रही है, ताकि इस तरह की वारदातों में कमी आ सके और बदमाशों में पुलिस का खौफ बना रहे।  

Read More:-