इमरान खान, खंडवा। खंडवा जिले के ग्राम अर्दला में आवना नदी पर बने बांध से पानी का रिसाव हो रहा है। सोमवार को रिसाव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों की दी। जिसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम कुमार शानू व जल संसाधन विभाग के अफसरों के साथ बांध का निरीक्षण किया। हालांकि अधिकारियों ने इसे बड़ी समस्या न मानते हुए बांध को सुरक्षित बताया। सुराखों पर मिट्टी से भरी बोरियां रखकर रिसाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले धार जिले के कारम बांध की पाल फूट चुकी है। उस समय सेना की मदद लेनी पड़ी थी।

भ्रष्टाचार: लोकायुक्त ने BEO को 20 हजार रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, सस्पेंड न करने के बदले प्राचार्य से मांगे थे पैसे, कल भी एक हेड मास्टर हुआ था ट्रैप

कलेक्टर अनूप कुमार ने बताया कि मछली ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति जालियां लगा दी। इससे डेम में 60 से 70 सेंटीमीटर पानी अधिक भर गया और रिसाव होने लगा। जाली हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं, उसके बाद पानी तुरंत बाहर हो जाएगा। कोई डर जैसी स्थिति नहीं है। डैम छोटा सा है।

इधर, ग्रामीणों का कहना है कि हमारी लाखों रुपए की फसल आने वाली है। अगर रिसाव ज्यादा हुआ या बाध टूटा तो खेतों में पानी भर जाएगा और फसल बर्बाद हो जाएगी। गांव के रशीद खान का कहना है कि पानी लीकेज से बड़ा खतरा है। गांव वाले भयभीत हैं, लेकिन प्रशासन को खतरा दिखाई नहीं पड़ रहा।

5 हजार के लिए धरती के भगवान ने ली जान ! दो दिन से भर्ती थी प्रसूता, परिजनों का आरोप- डॉक्टर ने रुपए नहीं मिलने तक डिलीवरी नहीं करवाई

बांध के निचले हिस्से में बसे हैं 7 गांव

बांध में रिसाव होने से ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं। इस बांध के निचले हिस्से में सात गांव बसे हैं। यदि किसी प्रकार से हालात बिगड़ते हैं, तो इन गांवों को खाली कराना पड़ सकता है। बता दें कि इससे पहले धार जिले के कारम बांध की पाल फूट चुकी है।

भाव न मिलने से लहसुन किसान परेशान, उद्यानिकी मंत्री अजीब का बयान, भारत सिंह कुशवाह बोले- किसानों को सुविधाएं और सब्सिडी मिलने से बढ़ा उत्पादन, जल्द करेंगे भंडारण की व्यवस्था

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus