इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के पर्यटन एवं सस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए है। उन्हें नहीं पता कि गेहूं कहां होता है। मेरी बात पर विश्वास नहीं तो उन्हें खेत में खड़ाकर के पूछ लो कि क्या ये गेहूं का खेत है ?

मंत्री ने की समीक्षा बैठक

दरअसल, बुधवार को खंडवा प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की। जिसमें यूरिया खाद समय पर किसानों को मिले वह भी बिना किसी परेशानी के इसके निर्देश अधिकारियों को दिए है। साथ ही खंडवा के विकास कार्य को लेकर और जनता को मूलभूत सुविधा मिल सके जैसे सड़क, बिजली, पानी और तीन पुलिया ओवर ब्रिज के कार्य तेजी लाने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: जापान के ‘इंडिया मेले’ में MP के बाग प्रिंट की रही धूम, मोहम्मद यूसुफ खत्री ने मास्टर क्लासेस में किया कारीगरी का प्रदर्शन

राहुल गांधी पर साधा निशाना

इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता गेहूं कहां होते है। अगर मेरी बात पर विश्वास नहीं है तो उन्हें खेत में खड़ा कर पूछ लीजिए और पूछ लीजिए कि क्या यह गेहूं का खेत है वे नहीं बता पाएंगे, क्योंकि उन्होंने हमेशा पीसा पिसाया आटा खाया है।

अधिकारियों को दिए निर्देश

धर्मेंद्र लोधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज जिले की समीक्षा बैठक रखी गई थी। जिसमें कई विकास कार्य पर चर्चा की गई है। हमारे विधायक साथियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की भी समस्याएं बताई है। जिससे जल्द ही पूरा करने के निर्देश भी जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए गए है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक करने के निर्देश भी दिए है। इस तरह 11 से ज्यादा विभागों की ये समीक्षा बैठक थी। हमारा उद्देश्य है कि हर गरीब व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंचे और उसे लाभ मिले। हर गरीब की चिंता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की रहती है।

ये भी पढ़ें: ‘बुधनी में कोई नाराजगी नहीं’, भाजपा प्रत्याशी के विरोध पर VD शर्मा का आया बयान, मंत्री राकेश शुक्ला बोले- अपनी पीड़ा कहना नाराजगी नहीं

दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल का वितरण

समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने जिला पंचायत में आयोजित दिव्यांगों के ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। जहां दिव्यांगों को बैटरी वाली ट्राइसाइकिल, सादी ट्राइसाइकिल, कुल 58 साइकिल दिव्यांगों को वितरित की गई। इस कार्यक्रम में मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों की चिंता है। इसलिए गरीबों के कल्याण की चिंता हमारी सरकार कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m