इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आने वाले देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) में एसडीएम के साथ विवाद के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

इंदौर दौरे पर MP चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव: बीजेपी नेताओं से की मुलाकात, विजयवर्गीय के निवास पर किया लंच

दरअसल, सावन मास के चलते ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसी को देखते हुए खंडवा जिला प्रशासन द्वारा ओंकारेश्वर मंदिर में शनिवार, रविवार और सोमवार को वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। लेकिन मंदिर का ही एक पंडा ब्रह्मानंद शर्मा अपने एक श्रद्धालु को ओंकारेश्वर मंदिर के अंदर ले जाने की जिद करने लगा। 

VIDEO: मॉल के सामने प्रेमी-प्रेमिका कर रहे थे रोमांस, हिंदू संगठन के लोगों ने किया हंगामा

बताया जा रहा है, कि मंदिर प्रशासन द्वारा इंकार करने पर पंडे ने रास्ता रोककर बवाल खड़ा कर दिया। तब पुनासा एसडीएम सीएस सोलंकी ने उसे बाहर निकलने के लिए कहा। इतनी सी बात पर ब्रह्मानंद शर्मा ने एसडीएम के साथ बदसलूकी कर मारपीट करने लगा। जिसके बाद मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। मामले को लेकर मांधाता थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एसडीएम से मारपीट करना और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया है। 

Jabalpur News: BJP MLA के ऑफिस का घेराव करने निकले कांग्रेसी, पुलिस ने रास्ते में रोका तो हुई धक्का-मुक्की

वहीं उसके पुत्र पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर प्रतिबंधित धारा 144 के उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया। ओंकारेश्वर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया की मंदिर में हुए विवाद के मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus