इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा सिटी कोतवाली थाना परिसर में एक हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक युवक ने पहले अपने हाथ की नस काट ली, फिर वायरलेसटावर पर चढ़ गया। जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक पत्नी को मायके से घर लाने की जिद पर अड़ा था। पुलिस ने उसे समझाइश देकर किसी तरह नीचे उतारा।

बारिश से हाहाकार! नीमच में JCB से गर्भवती को कराया पुल पार, VIDEO वायरल, विदिशा में बाढ़ में फंसे लोगों को किया गया एयरलिफ्ट, इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मोरटक्का पुल से आवागमन बंद

वहीं युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी शिकायत नहीं सुन रही है। जिससे उसने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस का कहना है कि विवाद घरेलू होने के कारण उसकी पत्नी मायके चली गई है। उसको समझाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन उससे पहले ही युवक ने यह कदम उठा लिया।

MP: मदद के नाम पर मांगा फोन, फिर सिम बदलकर ट्रांसफर कर लिए 77 हजार रुपये, 2 शातिर गिरफ्तार, दो फरार

जानकारी के अनुसार युवक का नाम नीरज पिता रामधन कैथवास है। उसकी पत्नी राखी पर्व पर मायके गई थी, लेकिन इसके बाद से वह ससुराल लौटी नहीं। युवक ने कहा जब वह लेने गया तो ससुराल वालों ने पत्नी और बच्चों से मिलने नहीं दिया। पत्नी भी वापस घर नहीं आ रही है। पत्नी के मायके से नहीं आने पर युवक थाने पहुंचा। पहले युवक ने हाथ की नस काटी, फिर उसके बाद वायरलेस टावर पर चढ़ गया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझाइश देते हुए युवक को टावर से नीचे उतारा।

MP में आर्थिक तंगी की वजह से खत्म हुआ एक परिवार ! लोन की किस्त नहीं चुका पा रहा था युवक, पत्नी और 2 मासूम बच्चों को जहर पिलाकर कर ली आत्महत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus