इमरान खान, खंडवा। खंडवा के ग्राम पलकना में गोवंश से भरे तीन ट्रक पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से गोवंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया। फिलहाल पुलिस ने तीनों ट्रकों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

खंडवा के पलकना में सोमवार रात करीब 10 बजे गोवंश से भरे तीन ट्रक निकल रहे थे। शक होने पर ग्रामीणों ने ट्रकों को रोका तो उसमें बैल और गाय भरी हुई थी। यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोग भी वहां आ गए। आक्रोशित लोगों ने ट्रकों में तोड़फोड़ कर दी। माहौल बिगड़ते देख एक ट्रक की चाबी लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

REAKING: खरगोन दंगे का फर्जी फोटो ट्वीट करने पर दिग्विजय सिंह पर दर्ज होगी एफआईआर!, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले-विशेषज्ञों से राय ले रहे, इधर सीएम शिवराज बोले- यह प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश

वहीं पशु तस्करी की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे, मूंदी, कोतवाली, पदमनगर और मोघट थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों को समझाइश दी। इसके बाद कही जाकर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने सभी गोवंशों को ट्रक से नीचे उतार कर तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। सीएसपी गठरे ने बताया कि उन्हें पशु तस्करी की सूचना मिली थी, जब मौके पर पहुंचे तो तीन ट्रकों में गोवंश मिले। ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus