इमरान खान,खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा और खरगोन जिले में एक खूंखार टाइगर का तांडव जारी है। आज बाघ ने भावसिंगपुरा गांव में गाय के बछड़े को अपना शिकार बनाया है। इससे पहले क्षेत्र में टाइगर के हमले से एक किसान की मौत हो चुकी है। लेकिन तीन दिन बाद भी टाइगर का रेस्क्यू नहीं किया जा सका। वन विभाग बाघ को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बाघ को पकड़ने के लिए इंदौर से टीम बुलाई गई है।

EXCLUSIVE: बांधवगढ़ के बाघों से गुलजार होगा शिवपुरी का माधव राष्ट्रीय उद्यान, 27 साल बाद फिर दहाड़ेंगे बाघ

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 4 बजे टाइगर का मूवमेंट घनी आबादी वाले पंधाना से महज 5 किलोमीटर दूर मिला। टाइगर का मूवमेंट मिलने के बाद गवला-मांडवा गांव में सर्चिंग कर रहा रेस्क्यू दल खरगोन जिले के भावसिंगपुरा गांव तरफ आ गया है। टाइगर ने भावसिंगपुरा गांव में खेत पर रहने वाले किसान फूलचंद पिता ठाकुर के गाय के बछड़े को शिकार बनाया। घटना सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में और ज्यादा दहशत फैल गई है।

MP: खरगोन में टाइगर दिखने से मचा हड़कंप, शिवपुरी में तेंदुआ देख दहशत में आए राहगीर, VIDEO आया सामने

टाइगर के हमले से किसान की हुई मौत 

इससे पहले खंडवा-खरगोन सीमा से लगे झिरन्या के पास गवला गांव में टाइगर के हमले से एक किसान की मौत हो गई है।टाइगर का पंजा लगने से उसके शरीर में इंफेक्शन फैल गया। उसे इंदौर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। घटना बुधवार की है।

बीजेपी कार्यकर्ता पर बाघ ने किया हमला: इंदौर ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम, CM शिवराज ने जताया दुख

फिलहाल जब तक टाइगर का रेस्क्यू नहीं हो जाता, तब तक पूरे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि वन विभाग की टीम टाइगर को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिल पाई है।

KHNDVA TIGER

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus