इमरान खान, खंडवा। देशभर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। हर जगह कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित अति प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में बाबा अमरनाथ बर्फानी की आकर्षक झांकी तैयार की गई है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं।

जन्माष्टमी में इंदौर के इस्कॉन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, व्यवस्था संभालने अधिकारी ने लगा दिए पुलिसकर्मी, खुद कुर्सी में बैठकर चलाते रहे मोबाइल

बाबा अमरनाथ बर्फानी की बनाई गई झांकी 

मंदिर के पुजारी अमित दाधीच ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस बार बाबा अमरनाथ बर्फानी की झांकी बनाई गई है। जो भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन करने पवित्र गुफा तक नहीं पहुंच पाते हैं, वह यहीं पर बाबा बर्फानी के दर्शन कर पुण्य लाभ ले सकते हैं। इसी के साथ मंदिर के ट्रस्टी नारायण भारती ने बताया कि मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए बाबा अमरनाथ बर्फानी की सुंदर झांकी बनाई है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। रात्रि में कृष्ण जन्म के उपरांत भगवान श्री कृष्ण की महाआरती होगी और महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, पत्नी के साथ शिव जी का लिया आशीर्वाद, नंदी के कान में कही मनोकामना

मंदिर में विराजित है कृष्ण के 2 अलग स्वरुप की प्रतिमा

खंडवा के 150 साल पुराने सत्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। सुबह से ही श्रद्धालु यहां भगवान के दर्शन और पालना देने पहुंच रहे हैं। माहेश्वरी समाज ट्रस्ट के इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दो स्वरूप की प्रतिमा विराजमान है। एक सत्यनारायण भगवान की और दूसरी लक्ष्मी नारायण भगवान की। मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप विराजमान है। सुबह से ही इस मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से बाबा बर्फानी की झांकी और 51000 रुद्राक्ष से शिवलिंग भी बनाया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m