हंसराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार से अभद्रता करने वाले आरोपी के बेस्ट बेकरी पर प्रशासन ने जेसीबी चलाकर तोड़ दिया। इस दौरान बेकरी के मजदूरों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक भी नहीं चली। पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया।

MP पुलिस का अनोखा रूप: बिछड़े हुए बच्चे पर पुलिस ने ऐसा प्यार लुटाया कि वह घर जाने से किया इनकार, बोला- अब यही रहना है…

दरअसल, शिकायत मिलने पर 2 सितम्बर को खरगोन के करीम नगर स्थित बेस्ट बेकरी की जांच करने के लिए नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह दांगी पहुंचे थे। जिससे बेकरी संचालक आजम खान आग-बबूला हो गया और नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर दी। जिसका वीडियो बी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना के बाद नायब तहसीलदार की शिकायत पर आजम खान के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली गलौज करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

महाकाल के दर्शन नहीं कर पाए रणबीर-आलिया: हंगामा करने वाला हिंदू सगंठन का कार्यकर्ता गिरफ्तार, एक SI लाइन अटैच, बीफ खाने वाले बयान पर मचा था बवाल

वहीं आज जिला प्रशासन की टीम ने आरोपी के बेकरी को जेसीबी चलाकर जमींदोज कर दिया। इस दौरान बेकरी के मजदूरों ने विरोध भी जताया। लेकिन पुलिस ने सभी को तितर-बितर किया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम मिलिंद ढोके, एएसपी मनीष खत्री, टीआई, सीएमओ प्रियंका पटेल सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus