प्रदीप मालवीय,लोकेशन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में फ़िल्म अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के महाकाल के दर्शन को लेकर खूब बवाल हुआ था. हिंदूवादी संगठन ने विरोध जताते हुए हंगामा किया था. जिसके बाद रणबीर-आलिया महाकाल के दर्शन नहीं पाए थे. फ़िल्म निर्माता अयान मुखर्जी और उनकी टीम ने महाकाल मंदिर में गर्भग्रह पहुंचकर दर्शन किए थे. अब एक कार्यकर्ता पर प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही अभद्रता के मामले में एसपी ने महाकाल थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया है. रणबीर कपूर बीफ (गोमांस) खाने वाले बयान को लेकर यह बवाल हुआ था. हिंदू संगठन कपल को महाकाल में प्रवेश नहीं चाह रहे थे.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के महाकाल मंदिर में दर्शन नहीं कर पाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दर्शन के लिए कोई रोक नहीं थी. उनके साथ के लोगों ने दर्शन किया. प्रशासन के निवेदन के बाद भी उन्होंने दर्शन नहीं किए. प्रशासन ने उनसे दर्शन करने का अनुरोध किया था. प्रदर्शन होना अलग विषय है. उनके साथ के लोगों ने दर्शन किया.

रणबीर और अलिया के महाकाल दर्शन को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि रणबीर को धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए. गौमाता हम सबकी पूजनीय है. रणबीर को उनसे जुड़े बयानों से बचना चाहिए था. बाबा महाकाल के दर्शन करने सब आते है, उसे दर्शन करने देना चाहिए.

रणबीर-आलिया के महाकाल दर्शन से पहले बवाल VIDEO: हिंदू संगठन ने जमकर किया हंगामा, अयान मुखर्जी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, विरोध में कॉलर पकड़ने पर पुलिस ने युवक को पीटा

दरअसल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार देर शाम फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया के आने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. वहां हिंदूवादी संगठन के नेता भी पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने एक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता की पिटाई भी कर दी थी.

अब इस मामले में एक हिंदूवादी कार्यकर्ता में खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. पूरे घटनाक्रम के दौरान हिंदूवादी नेताओं की शिकायत पर अभद्रता के मामले में पुलिस अधीक्षक ने महाकाल थाने के सब इंस्पेक्टर बल्लुसिंह को लाइन अटैच कर दिया है.

सीरियल किलर का सनसनीखेज खुलासा: 14 साल की उम्र में गोवा में कुछ गार्डों ने किया था अप्राकृतिक कृत्य, तब से हुई नफरत और 5 चौकीदारों की कर दी हत्या

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले सब इंस्पेक्टर बल्लूसिंह मंडलोई को लाइन अटैच कर दिया गया है. एक कार्यकर्ता पर अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने ऐसी घटना से सबक लेते हुए इनकी पुनरावृति ना हो ऐसे कदम उठाने की बात कही है.

बता दें कि एक्टर रणबीर, कपूर आलिया और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी शाम 6.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां से उज्जैन आए हैं. दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगने पहुंचे हैं. इससे पहले कपल ने एक वीडियो जारी कर उज्जैन आने की जानकारी दी थी. आलिया भट्‌ट फिलहाल प्रेग्नेंट हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus