हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले (Khargone) में शुक्रवार को एक निजी फायनेंस बैंक में लूट का प्रयास (Bank Robbery Attempt) किया गया। दो नकाबपोश बदमाशों बंदूक लेकर बैंक में घुसे, लेकिन बैंककर्मियों के हौसलों के आगे उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। बैंक कर्मचारियों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, वहीं दूसरा मौके से भाग निकला। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
एसपी धर्मवीर सिंह (SP Dharmveer Singh) से मिली जानकारी के अनुसार भीकनगांव में खंडवा-बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग (Khandwa-Baroda National Highway) पर बस स्टैंड (Bus Stand) के पास फिनकेयर स्मॉल फायनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) में दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश अचानक आए। फायनेंस बैंक के नीचे अपनी बाइक (Bike) खड़ी की और बैंक के सीढ़ियों पर चढे़। यहां फायनेंस बैंक में तीन कर्मचारी अपना काम कर रहे थे।
बैंककर्मियों के अनुसार बैंक में घुसे बदमाशों ने अचानक कट्टा निकालकर तान दिया। इनमें एक नकाब पहना था और दूसरे ने मास्क लगाया था। दोनों बाइक से भीकनगांव (Bhikangaon) पहुंचे थे। आरोपितों ने बैंककर्मियों को एक लाइन से खड़ा कर दिया और कहा कि बैंक के लॉकर की चाबी (Bank Locker Key) दो। कर्मचारियों ने हिम्मत जुटाते हुए सुदीप गंगराड़े नाम के युवक को पकड़ लिया, वहीं कट्टे में कारतूस लोड नहीं होने पर दूसरा साथी संदीप फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दूसरे फरार बदमाश को एक घंटे बाद भी नहीं पकड़ पाई है। यह पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक