हर्षराज गुप्ता, खरगोन/ शहडोल। मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले में भीषण एक्सीडेंट (Accident) हो गया, जिससे चार युवकों की दर्दनाक मौत (death of four youths) हो गई। चारों युवक एक ही गांव के थे और मजदूरी करते थे। इस दुर्घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
हादसा सनावद में खरगोन रोड पर हुआ है। ओवरटेक करने के दौरान यात्री बस ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान लोकेन्द्र, विकाश, पप्पू और दिनेश निवासी भोंगावा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पेशे से मजदूर चारों युवक बाइक से बेड़िया गांव जा रहे थे। तभी एकता नगर के पास दुर्घटना हुई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बस को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। वहीं एसडीएम बीएस क्लेश समेत प्रशासनिक अमला भी अस्पताल पहुंचा।
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल में भी हादसा हुआ है। जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई। रेलवे का भारी भरकम सामान से भरा ट्रक सिंहपुर थाना क्षेत्र के पटखाई घाट में पलट गया। जिससे ट्रक ड्राइवर दब गया और उसकी मौत हो गई। 3 घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से उसका शव निकाला गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक