हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र से करीब एक सप्ताह पहले लापता हुई महिला के मामले में रविवार को नया मोड आ गया है। परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे समाजजनों ने बिस्टान के एक मुस्लिम युवक पर महिला को नौकरी का झांसा देकर साथ ले जाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि महिला अपने साथ करीब 4 लाख रुपए के आभूषण भी ले गई है।

VIDEO: मॉल के सामने प्रेमी-प्रेमिका कर रहे थे रोमांस, हिंदू संगठन के लोगों ने किया हंगामा

शिकायत में परिजनों ने बताया कि युवक मुस्लिम समाज का होकर तीन बच्चों का पिता है और एसबीआई बैंक में कर्मचारी है। महिला के पिता ने बताया कि उनके बैंक खाते एसबीआई बैंक की बिस्टान शाखा में ही है, यहां बेटी की आवाजाही थी, इसी के चलते बैंककर्मी अकरम से उसकी पहचान हुई। अकरम ने बेटी को बैंक में नौकरी दिलाने की बात कही थी। कुछ दिनों पहले एक लेटर भी दिया था, जिसमें बेटी को नौकरी मिलने की बात कही थी, लेकिन यह लेटर फर्जी निकला। पिता ने कहा, बेटी 1 जुलाई से लापता है। उसकी डेढ साल पहले ही शादी हुई है।

‘सीधी के बाद अब इंदौर में खिला कमल’: नेहा राठौर ने फिर सरकार को घेरा, ट्वीट कर लिखा- हम बोल भी देते हैं तो करवा देते हैं FIR, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती

समाजजनों ने आरोप लगाया कि अकरम ने धर्म परिवर्तन कराने के लिए महिला को अपने प्रेम जाल में फांसाकर और उसे बरगलाकर ले गया। उन्हें बेटी के सुरक्षित होने की भी चिंता है। वहीं एसपी धर्मवीर सिंह ने परिजनों को आश्वास्त किया कि वे जल्द महिला को तलाशकर उनके सामने पेश कर देंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus