हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में पुलिस ने अवैध हथियार मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 70 हथियार जिसमें 58 पिस्टल और 12 देसी कट्टे जब्त किए हैं। भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान भी बरामद हुआ है। ये लोग अवैध रूप से हथियार बनाकर उसे बेचा करते थे।

अन्नदाता से रिश्वत: लोकायुक्त ने पटवारी को 5 हजार घूस लेते दबोचा, नामांतरण के बदले मांगे थे पैसे

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिगनूर और धूलकोट में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है। सूचना के आधार पर गोगांवा और भगवानपुरा पुलिस की टीम ने दोनों जगह दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने मौके से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। जिसमें 58 पिस्टल और 12 देशी कट्टे हैं। जिनकी कीमत 50 लाख बताई जा रही है।

3 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार: थाने से 200 मीटर दूरी पर वारदात को दिया अंजाम, प्रशासन ने ढहाया घर

पुलिस को मौके से अर्ध-निर्मित हथियार और भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री भी बरामद की है। ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से 100 भेड़ों की मौत, इधर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए तीन मजदूर, एक की मौत, 2 घायल

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना गोगांवा के ग्राम सिगनूर और थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट में टीमों ने दबिश दी। यह दोनों गांव अवैध हथियार मामलों में हमेशा सक्रिय रहे हैं। धुलकोट से कुल 33 अवैध हथियार और ग्राम सिगनूर से कुल 37 अवैध हथियार जब्त किए गए। पकड़े गए सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड है। सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। और टीम ने दबिश देकर 70 हथियार बरामद किए। नौ आऱोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus