हर्षराज गुप्ता,खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक ही रस्सी से 2 साल की बेटी के साथ मां ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामला भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरबाड़ी की है. कोरोना काल में पति की नौकरी चली गई थी. जिस कारण परिवार तनाव में चल रहा था.

जानकारी के अनुसार मोना उर्फ मोनिका (26 वर्ष) ने अपनी दो साल की बेटी वानी के साथ खुदकुशी की है. दोनों के शव अंदर बेडरूम में नायलोन की रस्सी से छत के सहारे फंदे पर लटकती मिली है. आशंका है कि महिला ने पहले बच्ची के गले में फंदा लगाया और फिर खुद भी लटक गई. जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना के वक्त पति गणेश चौहान और ससुर खेत पर सोयाबीन निकाल रहे थे.

HR ने सुपारी देकर कराई कर्मचारी नेता की हत्या: बात-बात पर कंपनी में करा देता था आंदोलन, एचआर हेड ने 2 लाख में बुलवाए थे गुंडे

मौके पर सुसाइड नोट भी नहीं मिला

सूचना पर भीकनगांव से एसडीओपी संजू चौहान, नायाब तहसीलदार कृष्णा पटेल सहित एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची. एसडीओपी ने बताया कि घर से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतका के मायके पक्ष के लोग भी पीएम के समय पहुंच गए थे. जिन्होंने किसी तरह का आरोप या शिकायत नहीं की है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है. 

कोरोना में नौकरी जाने के बाद गांव आए

पुलिस के मुताबिक गणेश इंदौर की प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था. उसकी शादी खंडवा (अटूत) निवासी मोना से तीन साल पहले हुई थी. कोरोना के समय पति की नौकरी छूट गई और दोनों गांव लौट आए. यहां गणेश खेती करने लगा. मोनिका भी नौकरी करना चाहती थी. इसके साथ ही पति की जॉब को लेकर टेंशन में थी. दोनों को काम नहीं मिल रहा था और परिवार में तनाव था. संभवत: इसी बात को लेकर महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई.

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला और नवजात आग में झुलसेः पुलिस बयान में पति और सास पर पेट्रोल डालकर जलाने का लगाया आरोप, दोनों गंभीर

जांच में जुटी पुलिस

भीकनगांव एसडीओपी संजू चौहान का कहना है कि यह घटना बेहद दु:खद है. पुलिस जब पहुंची तो दोनों के शव फंदे पर थे. जिन्हें नीचे उताकर पीएम के लिए भेजा गया है. घर से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus