यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड से एक नवजात शिशु की चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना बीती रात करीब एक बजे की बताई जा रही है. जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. एक महिला बच्चा ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुई है. फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

फिर डरा रहा कोरोना: मध्य प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, पिछले 24 घंटे में मिले 32 नए मरीज, यहां मिले सबसे अधिक केस

दरअसल, गोगांवा ब्लॉक के पीपलाई की रहने वाली प्रसूता नेहा को खून की कमी के चलते बमनाला स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया था. नेहा की पहली डिलेवरी हुई थी. नवजात को मेटरनिटी वार्ड में रखा गया था, जहां से एक महिला नवजात शिशु को लेकर फरार हो गई. परिजन ने बताया कि रात को करीब एक बजे बच्चे को दूध पिलाया था. दस मिनट में ही बच्चा चोरी हो गया.

MP में कोरोना से टल सकता है पंचायत चुनाव! गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- चुनाव टाला जाना चाहिए, किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं इलेक्शन, CM ने बुलाई आपात बैठक

इस घटना ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. अस्पताल प्रबंधक और परिजन कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुसिल अस्पताल पहुंचकर जब सीसीटीवी खंगला, तो एक महिला बच्चे को ले जाते हुए दिख रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम मिलिन्द ढोके ने जांच के आदेश दिए हैं.

मप्र विधानसभा: हमीदिया अस्पताल में आग का मुद्दा सदन में गूंजा, मंत्री बोले- सम्भवतः शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, कांग्रेस विधायक ने कहा कि मामले में हो रही लीपापोती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus