हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर विधानसभा एक से एआईएमआईएम (AIMIM) ने एक ऐसे प्रत्याशी यासिर इब्राहिम पठान को मैदान में उतारा है जो पिछले दिनों हुए खरगोन में दंगे का आरोपी था। खरगोन कलेक्टर ने यासिर पठान को खरगोन में हुए दंगे को लेकर 13 मार्च को इंदौर और 6 जिलों के आस -पास से जिला बदर किया था। हाईकोर्ट ने उसे राहत देते हुए 17 नवंबर तक इंदौर में रहकर चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है।

इंदौर की विधान सभा 1 में पहले से ही दो दिग्गजों बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। ऐसे में अससुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने खरगोन दंगे का आरोपी यासिर पठान को विधान सभा 1 से अपना प्रत्याशी घोषित कर मैदान में उतारा है। यासिर द्वारा नामांकन भरते समय ही इंदौर किसी व्यक्ति ने कलेक्टर को शिकायत की थी जिसके बाद यासिर पठान के वकील जिल शर्मा द्वारा इंदौर हाईकोर्ट में एक पिटीशन दायर कर उसे 17 नवम्बर तक इंदौर में रहकर चुनाव लड़ने की परमिशन दे दी है। आरोपी प्रत्याशी को हर सुबह थाने में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवाना पड़ेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus