हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक ओर भीषण गर्मी से परेशान होकर लोग घरों में है, वहीं दूसरी ओर इसी भीषण गर्मी के तपती दोपहरी के बीच साधू-संत तपस्या (penance) कर रहे है। खरगोन (Khargone) जिले के नर्मदा के उत्तरीय तट पर स्थित सुंदर धाम आश्रम में श्रीश्री 1008 महंत बालकदास महाराज साधु संतों के साथ तपती दोपहरी में धुनी रमाकर तपस्या कर रहे हैं। श्रद्धालु 75 वें श्री विष्णु महायज्ञ अमृत महोत्सव में आश्रम पहुंचे इस तपस्या रत साधुओं का दर्शन लाभ भी ले रहे हैं।

दिग्विजय ने दी BJP MLA को चुनौतीः बोले- उसका बंटाधार मैं करके दिखाऊंगा, विधायक दांगोरे बोले- मेरा विरोध करने आए यही मेरी जीत

बताया गया कि बसंत पंचमी से इस तप की शुरुआत होती है, जो चार माह चलता है और गंगा दशमी पर पूर्ण होता है। तेज धूप के बीच श्रीश्री 1008 महंत बालकदास महाराज अन्य संतों के साथ कोट खप्पर धुनी तपस्या कर रहे हैं। इस तपस्या में सभी संतों ने अपने चारों ओर आग का घेरा बना रखा है, तो कोई संत गोल चक्र के दायरे में है, कोई पंच अग्नि, सप्त अग्नि के बीच अपनी तपस्या पूरी करने में जुटे हैं। सभी संत अपने आसपास कंडे जलाकर तपस्ता में रत है। बताया जाता है कि ब्रह्मलीन सुंदरदास महाराज ने इस तपस्या की शुरुआत की थी। इसके बाद से गादीपति महंत बालकदास महाराज इस तपस्या को करते आ रहे हैं।

एमपी में आज से कॉलेजों में एडमिशनः प्रवेश प्रक्रिया से पूरी तरीके से ऑनलाइन होगी, पंजीयन 25 मई से 28 जून तक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus