हर्षराज गुप्ता, खरगोन/रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। करीब 20 फीट तक बुजुर्ग का शव घसीटता रहा। इधर दतिया जिले में यात्रियों से भरी एक बस बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हो गए।
खरगोन जिले के बड़वाह नगर की सरस्वती नगर कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी दर्दनाक थी कि यहां वहां शव के कटे हुए अंग पड़े हुए थे। इस दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे तक ट्रेन वहीं खड़ी हुई थी। ट्रैक से शव हटाने के बाद ट्रेन अगले स्टेशन के लिए रवाना हो पाई।
घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। ओंकारेश्वर रोड़ (मोरटक्का) से महू जाने वाली ट्रेन सुबह 9:30 बजे को ओंकारेश्वर रोड स्टेशन से रवाना हुई थी। इस दौरान मोरटक्का पुल पार करने के बाद पुलिया नंबर 810 के पास ही लोको पायलट को ट्रेक के बीचों बीच एक बुजुर्ग बैठा नजर आया। उसकी पीठ ट्रेन की तरफ थी। इस दौरान लोको पायलट ने हार्न बजाने के साथ ट्रेन की गति भी धीमी कर ली। लेकिन बुजुर्ग ट्रैक से नहीं हटा। करीब 100 मीटर दूर से ही इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रेन की चपेट में आने पर बुजुर्ग 20 फीट तक घसीटता चला गया।
दुर्घटना के बाद लोको पायलट ने बड़वाह स्टेशन और अपने अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया। जिसके बाद गार्ड ड्राइवर ने शव को ट्रैक से एक तरफ किया। करीब 10.10 बजे ट्रेन बड़वाह स्टेशन के लिए रवाना हुई। जीआरपी ने शव का पंचनामा बनाकर इस दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस दे दी है। तब तक शव के पास कीमैन मुकेश मीणा को तैनात किया गया। मृत बुजुर्ग की शिनाख्ती के लिए प्रयास किये जा रहे है।
दतिया भांडेर रोड पर बीकर दरियापुर के बीच मंगलवार को एक बस बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को भांडेर और दतिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बस ड्राइवर ने बताया कि स्टेयरिंग फेल होने की वजह बस खंभे में टकराई और पलट गई। जबकि बस में सवार यात्रियों के अनुसार बस ड्राइवर नशे में बस चला रहा था इसलिए एक्सीडेंट हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें