खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल गुरुवार को दंगा प्रभावित इलाकों में नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री पटेल ने घटना को विभत्स बताया। उन्होंने कहा, इस तरह आतंक फैलाने वालों को नेस्तनाबूद कर देंगे। बहुत ही विभत्स घटना है, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि दंगाइयों, लूटपाट करने वाले और अनाचार करने वाले की कोई जात-पात नहीं होती, ना कोई पार्टी होती है, ना कोई धर्म होता है। दंगाई, दंगाई है। इसलिए दंगाइयों से सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसी सजा दिलाएंगे कि दोबारा अपराध करने की हिम्मत नहीं पड़ेगी।

मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान आगजनी और पथराव की घटना के बाद भड़की हिंसा के 12वें दिन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल खरगोन पहुंचे। सबसे पहले अधिकारियों को लेकर दंगा प्रभावित स्थल संजय नगर, भाटवाड़ी मोहल्ला पहुंचे औऱ वहां स्थिति का जायजा लिया। दंगा पीड़ितों से उनकी पीड़ा भी सुनी। एक बुजुर्ग महिला ने तो यहां तक कह दिया बार-बार हमारे घर पर पथराव और आगजनी की जाती है। लगता है कि हम पाकिस्तान की बाउंड्री पर रह रहे हैं। इस पर मंत्री ने तत्काल कलेक्टर से कहा जितने भी प्रभावित है उन्हें जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं।

मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा, लोगों का बहुत नुकसान हुआ है। आज ये पता चला कि यहां चार- चार बार इस तरह की घटना हो चुकी है। पहले ही व्यवस्थित कार्रवाई हो जाती तो यह घटना नहीं होती। इसलिए प्रशासन को सख्ती से निर्देश दिया कि पहले तो सर्वे करें, जो मकान जले हैं उनकी सरकार क्षतिपूर्ति करेगी और जो नुकसान हुआ है वो दंगाइयों से वसूल किया जाएगा। एक तरह से यह एक आतंकी घटना है। वहीं फरार आरोपियों को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि दंगाई जहां भी छिपे होंगे उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus