हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में अतिक्रमण हटाने गई महिला सरपंच के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे नाराज होकर सरपंच सहित ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे। यह पूरा मामला टांडाबरुड ग्राम पंचायत क्षेत्र का है।

शुक्रवार दोपहर महिला सरपंच रोशन कुमरावत पंचायत अमले और पुलिस के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान सुभाष रामचंद्र कुमरावत, लोकेश, अंतिम द्वारा सार्वजनिक गली में गेट लगाकर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के दौरान मारपीट शुरू कर दी। सुभाष ने कहा कि अभी तलवार लेकर आता हूं काट डालेंगे। इसी दौरान वहां मौजूद कैलाश कुमरावत, सत्यनारायण, ताराचंद आदि ने बीच-बचाव किया।

अतिक्रमण हटाने के दौरान ठेला तोड़ने का मामला: पीड़ित को मिलेगा नया ठेला, गलत तरीके से तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

सरपंच ने आरोप लगाया कि इस विवाद के दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन वह मूकदर्शक बनी ही, रिपोर्ट भी नहीं लिखी। इस घटना के बाद महिला सरंपच ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती आववेदन दिया। वहीं इस मामले एएसपी तरुणेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत पर मेडिकल जांच के साथ ही एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस द्वारा जो भी अनियमितता की गई, उसे देखा जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सेंट्रल जेल में फिर भूख हड़ताल पर बैठे सिमी आतंकी: सामूहिक नमाज, टोपी, घड़ी और लाइब्रेरी की मांग, जेल प्रशासन पर बना रहे दबाव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus