कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले के अंतर्गत आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों में से एक पूर्व विधानसभा सीट (Jabalpur East Assembly Constituency) है। इस पूर्व विधानसभा सीट में पिछले 46 साल से ‘एल फैक्टर’ (L Factor) काम कर रहा है। जी हां इस पूर्व विधानसभा में विधायक किसी भी पार्टी का हो, लेकिन उस विधायक के साथ बकायदा ‘एल फैक्टर’ काम करता है। साल 1977 से लेकर अब तक के जितने भी विधायक चुनकर आए है, अगर उनके रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए तो उनके नामों में ‘एल’ आता है।

इस प्रकार है ‘एल फैक्टर

  • 1977: कैलाश सूरजबली सोनकर, कांग्रेस
  • 1980: माया देवी सालवार, कांग्रेस, आई
  • 1985: अच्छेलाल सोनकर, कांग्रेस
  • 1990: मंगल पराग, जनता दल पार्टी
  • 1993: आंचल सोनकर,भारतीय जनता पार्टी
  • 1998: आंचल सोनकर,भारतीय जनता पार्टी
  • 2003: आंचल सोनकर,भारतीय जनता पार्टी
  • 2008: लखन घनघोरिया, कांग्रेस
  • 2013: आंचल सोनकर, भारतीय जनता पार्टी
  • 2018: लखन घनघोरिया, कांग्रेस

MP चुनाव से पहले CM फेस पर सियासत जारी: गृहमंत्री बोले- कमलनाथ को कोर ग्रुप ने नकार दिया, दिल्ली की घटना पर राहुल और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

ज्योतिष गुरु की माने तो एल का मतलब लिब्रा (Libra) राशि होती है। ज्योतिष गुरु संगीता शर्मा बताती है कि महात्मा गांधी की राशि भी लिब्रा थी। लिब्रा राशि बहुत पावरफुल राशि होती है, यह बैलेंस सिंह का प्रतीक है। वहीं अंक शास्त्र के अनुसार एल का अंक 3 होता है, और तीन अंक गुरु का अंक होता है, ब्रह्मांड में भी सबसे बड़ा गृह गुरु है, ज्ञान का कारक गुरु है, बुद्धि का कारक गुरु है सारी खुशियों का कारक गुरु ही है।

वहीं इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक का भी कहना है कि पिछले 40 सालों से इस विधानसभा में एल फैक्टर काफी चौंकाने वाला है। उनका मानना है कि आने वाले विधानसभा (MP Vidhan Sabha Election 2023) में भी एल फैक्टर ही देखने को मिलेगा।

भोपाल पहुंची BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा की पत्नी: स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष हैं मल्लिका, सीएम से मुलाकात के बाद बोलीं- मेडल जीतने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेगा रोजगार

साल 1972 से अस्तित्व में आई पूर्व विधानसभा में आगामी विधानसभा यानी 2023 के चुनाव में भी देखा जाए तो इसमें भी ‘एल फैक्टर’ ही नज़र आने वाला है। मसलन कांग्रेस की तरफ से लखन घनघोरिया (Lakhan Ghanghoriya) को ही टिकट दी जाएगी। जबकि भाजपा की बात करें तो कैलाश जाटव (Kailash Jatav) का नाम सबसे प्रबल दावेदार के रूप में माना जा रहा है। जबकि बीजेपी से दूसरा नाम यानी वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि (Rajya Sabha MP Sumitra Valmiki) का नाम चल रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus