भोपाल। ‘कालीचरण’ की ‘काली जुबान’ और गिरफ्तारी पर राजनीति हो रही है. लेकिन बाजी छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस मार गई. क्योंकि रायपुर पुलिस ने वो काम कर दिखाया है, जिसे हर कोई असंभव समझ रहा है. महात्मा गांधी को गाली देने वाले कालीचरण महाराज को मध्य प्रदेश के खजुराहो से रायपुर पुलिस पकड़कर ले आई. पुलिस ने शाबाशी वाला काम किया है, तो बधाई देनी जरूरी बनती है. मप्र कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने रायपुर पुलिस को बधाई दी है. 

दरअसल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की आपत्ति पर कांग्रेस के पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि गोडसे समर्थकों को दिक्कत शुरू होने की बात कांग्रेस कह रही है. महात्मा गांधी को गाली देने वाले ने भाजपा शासित प्रदेश इसलिए ही तो चुना था, ताकि ऐसे ही उसका बचाव हो सके. महात्मा गांधी को गाली देने वाला अगर गिरफ्तार हुआ है, तो उसमें आपका आपत्ति कैसी है.  पीसी शर्मा ने रायपुर पुलिस को बधाई भी दी है कि उन्होंने मप्र आकर कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया है. कालीचरण को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

‘काली’ की ‘काली जुबान’ और गिरफ्तारी पर सियासत: नरोत्तम मिश्रा की आपत्ति पर कांग्रेस ने भी उठाए सवाल, कहा- गोडसे समर्थकों को दिक्कत शुरू, कालीचरण गिरफ्तार हुआ तो आपत्ति कैसी

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने ट्वीट कर कहा कि कालीचरण महाराज की गिरफ़्तारी पर छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई. बड़े शर्म की बात है कि गृह मंत्री इस का्र्रवाई का स्वागत करने की बजाय इस पर सवाल उठा रहे हैं. क़ायदे से एमपी पुलिस को ख़ुद उन्हें गिरफ़्तार करना चाहिये था, लेकिन लगता है कि शिवराज सरकार उन्हें संरक्षण दे रही थी. वहीं गृहमंत्री का कहना है कि कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर रायपुर पुलिस ने लोकल पुलिस या मप्र ग्रह विभाग को सूचना नहीं दी थी. नियमों के तहत लोकल थाना में जानकारी देना होता है.

मप्र से कालीचरण की गिरफ्तारी पर गृहमंत्री ने उठाए सवाल: नरोत्तम मिश्रा बोले- बगैर जानकारी दिए अरेस्ट करना गलत, छग के डीजीपी से बात करने दिए निर्देश, पढ़िए अब तक का पूरा अपडेट

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उठाए सवाल

कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताया है. उन्होंने कहा कि कालीचरण की गिरफ्तारी पर हमें आपत्ति है. संघीय नियम बिल्कुल ये इजाजत नहीं देती है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने मध्य प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि छत्तीसगढ़ डीजीपी से इसको लेकर बात करें. मध्य प्रदेश पुलिस को बगैर जानकारी दिए गिरफ्तारी करना यह गलत है. कालीचरण को नोटिस देकर भी बुलाया जा सकता था.

BIG BREAKING : गांधी को गाली देने वाला बाबा कालीचरण गिरफ्तार, खजुराहो से रायपुर ला रही पुलिस

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कालीचरण को खजुराहों से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम ने खजुराहों के होटल से कालीचरण बाबा को रात 4 बजे गिरफ्तार किया है. शाम 8 बजे के आस-पास रायपुर पुलिस की टीम पहुंचेगी. कालीचरण के खिलाफ शिकायत के आधार पर टिकरापारा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.

गिरफ्तारी के बाद बीच रास्ते में मप्र पुलिस को दी गई जानकारी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह साफ कर दिया है कि कालीचरण की बिना इजाजत गिरफ्तारी संघीय ढांचे के खिलाफ है. किसी की व्यक्ति की गिरफ्तारी से पहले पुलिस की बताना जरूरी है. रायपुर पुलिस ने सुबह 4 बजे खजुराहो से कालीचरण को गिरफ्तार किया, लेकिन किसी अधिकारी या पुलिस को जानकारी नहीं दी. जब पकड़कर ले जा रहे थे और आधे रास्ते में पहुंच गए, तब पुलिस को कालीचरण की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई. अब यह गिरफ्तारी राजनीतिक रंग लेने लगा है.

रायपुर में कालीचरण के खिलाफ दर्ज है एफआईआऱ

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज की गिरफ़्तारी मध्य प्रदेश के खजुराहो से की है. कालीचरण महाराज के खिलाफ धारा 505(2) और धारा 294 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. रायपुर के पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे ने संत कालीचरण के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. रायपुर पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें कालीचरण की तलाश में भेजी गईं थी.

पुलिस के डर से प्राइवेट रूम में छिपा था कालीचरण, गिरफ्तारी का सामने आया वीडियो

खजुराहो से सुबह 4 बजे हुई कालीचरण की गिरफ्तारी

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली पुलिस की टीमें भेजी गईं थी. रायपुर पुलिस की 7 सदस्यीय टीम को खजुराहो में सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 क़िलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास गढ़ा गांव में लॉज में किराए में रूम लेके कालीचरण रुका हुआ था. वहां से रायपुर पुलिस ने आज सुबह 4 बजे कालीचरण को गिरफ़्तार किया है. देर शाम तक टीम आरोपी को लेकर रायपुर पहुंचेगी. लॉज संचालक ने खुद बताया कि कमरा नंबर 109 में महाराज रुके हुए थे.

क्या है पूरा मामला ?

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिन हुई धर्म संसद में धर्म गुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे थे. साथ ही उन्होंने गांधी जी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की सराहना की थी. कालीचरण ने कहा था कि “इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है. हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था. उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने राजनीति के माध्यम से बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था… मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता कि उन्होंने मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या की.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus