शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल और आदिवासियों का मुद्दा गूंजा है. कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को पंपलेट का एप्रन पहनकर विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने आदिवसियों का मुद्दा सदन में उठाया. आदिवासी पर रहम सरकार करे. ना कनेक्शन न मीटर फिर भी बिजली बिल का अंबार एप्रन में लिखा हुआ है.

कमलनाथ ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के साथ भेदभाव किया जा रहा है. सदन में फिर किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा उठाया गया. कर्ज माफी पर सत्ता और विपक्ष के विधायकों में काफी बहस देखने को मिली. विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री पर तंज कसे. कहा कि जो खुद मिलावटी वो क्या करेंगे. सज्जन वर्मा ने तुलसी सिलावट और प्रभुराम पर तंज कसा है.

बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस के आदिवासी विधायक का अनोखा विरोध

विधानसभा में बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस के आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. बिजली बिलों का पंपलेट पहनकर विधानसभा पहुंचे. विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि आदिवासी के लिए आरक्षित विधानसभा पुष्पराजगढ़ में बिना बिजली कनेक्शन और बिना मीटर के लोगों को हज़ारों के बिल दिए जा रहे हैं. आधे गांव को 2991 रुपये के एक जैसा बिल दिया जा रहा है. कुछ लोगों को बिना कनेक्शन के 5 हज़ार तक का बिजली बिल मिला है. अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा से फुंदेलाल सिंह मार्को विधायक हैं.

नीना वर्मा ने स्वीकृत कार्यों की राशि लैप्स होने का मामला उठाया

नीना वर्मा ने कहा कि मैंने जो विधायक निधि से राशि स्वीकृत कराई थी. वो स्वीकृत कार्यों की राशि लैप्स हो गई. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि ये बात सही है कि वित्तीय वर्ष में अगर काम नहीं हो पाता तो राशि लैप्स हो जाती है. ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि विधायक निधि से वित्तीय वर्ष में काम नहीं हो पाया तो अगले साल में उस राशि से काम हो जाए. जनभागीदारी की राशि को जारी करा देंगे. जो भी समस्या विधायक निधि के बारे में बताई है. उन सभी व्यवस्थाओं को सुधार करा देंगे.

विधानसभा में उठा अस्पतालों में आगजनी का मुद्दा

कांग्रेस विधायक विनय सक्सेन ने अस्पतालों में आगजनी का मुद्दा सदन में उठाया. अस्पतालों मे बिल्डिंग परमिशन में जो नियम शिथिल किये गए उस के कारण हादसे हो रहे हैं. अस्पताल अग्निकांड मामलों में अब तक क्या कार्रवाई की गई. जबलपुर के निजी अस्पताल में अग्नि दुर्घटना की विनय सक्सेना ने जानकारी मांगी है. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि नर्सिंग एसोसिएशन की मांग पर सर्कुलर जारी किया गया था.

तरुण भनोट ने कहा कि जबलपुर अस्पताल अग्निकांड में 8 लोगों की जलकर मौत हुई थी. ये मजाक का मुद्दा नहीं है. मौत के मामले में सदन की कमेटी जांच होना चाहिए. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की जांच करवा देंगे. विनय सक्सेना ने सुलेमान के पत्र दिखाते हुए कहा कि उन्होंने इसी साल का आदेश जारी कर बिल्डिंग कंप्लीशन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus