संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश में उमरिया जिले में पुलिस ने सरकारी गाड़ी से शराब परिवहन करते पकड़ा है. शराब के साथ पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी वाहन में वन विभाग की नेम प्लेट लगाकर अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे. वन विभाग की नेम प्लेट लगाने के बावजूद पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जानकारी के मुताबिक शहडोल शराब दुकान के ठेकेदार की तरफ से नियमों को ताक में रखकर अवैध शराब की खेप कटनी भेजी जा रही थी. उससे पहले ही पुलिस ने धर दबोचा. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने वन विभाग की नेम प्लेट लगे वाहन क्रमांक MP21CB 0803 से 16 कार्टून में 800 पाव देशी प्लेन मदिरा और बोलेरो जब्त किया है.
जब्त शराब की कीमत 68 हजार और कुल मसरुका 7 लाख 68 हजार रुपये है. शहडोल शराब दुकान के ठेकेदार सहित परिवहन कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाने में आरोपी आकाश जायसवाल, सौरव विश्वकर्मा, आशीष जायसवाल, मनोज जासवाल शराब दुकान मैनेजर शहडोल केशव जासवाल और शराब दुकान ठेकेदार के खिलाफ धारा 34(2).39 (C) 42 आवकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
शराब में जहर खुरानी से एक की मौत, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
अजयारविंद नामदेव,शहडोल। शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में जहरखुरानी से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता को शराब में जहर मिलाकर दे दिया था. जिससे उनकी मौत हो गई. वही मरने से पहले लिखकर सबूत छोड़ा है. जिसमें एक महिला द्वारा शराब में जहर मिलाकर देने की बात कही गई है. जैतपुर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल ग्राम बिरौडी निवासी धर्मदास कुशवाहा के पुत्र अरुण कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि उनके पिता धर्मदास को किसी ने शराब में जहर मिलाकर दे दिया. जिससे उनकी हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए जैतपुर उप स्वास्थ्य केंद ले जाया गया, जहां उनकी हालत ज्यादा बिगड़ती देख शहडोल जिला चिकित्सल्य रेफर किया गया था. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
पुत्र का आरोप है कि उनके पिता को इस बात का पता लग गया था कि किसी ने उनके शराब में जहर मिलाकर पिला दिया है. मौत के पहले एक नोट भी लिखकर छोड़ा है. जिसमें उन्होंने एक दुजिया बाई नामक महिला का जिक्र किया है. उसने उन्हें शराब में जहर मिलाकर दिया है. यदि उन्हें कुछ होता है, तो उसके लिए दुजिया बाई जिम्मेदार होगी. अब जैतपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें