
शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. तो वहीं मुस्लिम धर्म गुरुओं ने दोपहर दो बजे के बाद जुमे की नमाज अदा करने की अपील की है. अयोध्या में मौलवी मोहम्मद हनीफ ने शुक्रवार की नमाज के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

अयोध्या स्थित मस्जिद सराय की कमेटी के अध्यक्ष हनीफ के मुताबिक होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि ‘होली के त्योहार के समय को ध्यान में रखते हुए, हमने सभी मस्जिदों को दोपहर दो बजे के बाद जुमे की नमाज अदा करने का निर्देश दिया है, क्योंकि जुमे की नमाज शाम 4:30 बजे तक पढ़ी जा सकती है.’
इसे भी पढ़ें : IIMT विश्वविद्यालय में नमाज पढ़ने को लेकर बवाल, हिंदू संगठन ने कहा- हनुमान चालीसा पढ़ने पर दर्ज होता है मुकदमा तो अब क्यों नहीं?
कोई रंग लगा दे तो सम्मान की भावना से मुबारकबाद दें- हनीफ
उन्होंने कहा कि, ‘मैंने मुस्लिम समुदाय के सभी सदस्यों से भी होली के दौरान धैर्य और उदारता दिखाने का आग्रह किया है. अगर कोई उन्हें रंग लगाता है, तो उन्हें मुस्कुराकर जवाब देना चाहिए और प्यार और सम्मान की भावना से ‘होली मुबारक’ कहना चाहिए.’
मस्जिदों से रोजाना किया जा रहा ऐलान
इधर शिया समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु मौलाना अयातुल्लाह अली सिस्तानी ने भी सभी से दोपहर 2 बजे के बाद ही जुमे की नमाज अदा करने को कहा है. इससे पहले वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और आल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल ला बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर भी होली के दिन दोपहर दो बजे के बाद नमाज पढ़ने का एलान कर चुकी हैं. मस्जिदों में भी हर दिन नमाज पर इसका एलान किया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें