निलेश भानपुरिया, झाबुआ/अनिल मालवीय, इछावर। मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में झाबुआ जिले में सब्जी की आड़ में शराब की तस्करी करते दो आरोपी को धर दबोचा। आरोपियों के पास से 1140 लीटर शराब जब्त की गई है। वहीं इछावर में 7.5 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

झाबुआ जिले में शराब का अवैध परिवहन करने वाले नई-नई ट्रिक अपनाते रहते हैं। कभी गैस के टैंकर में तो कभी घास के नीचे तो कभी सब्जी के नीचे बड़े ही शातिराना तरीके शराब को एक स्थान से दूसरे स्थान खपाई जाती है। ऐसा ही एक मामला रविवार देर रात पेटलावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानवन रोड पर देखने को मिला। जहां पेटलावद पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान इंदौर की तरफ से आ रही आयशर क्रमांक mp 09 gh 4287 को रुकवा कर तलाशी ली। जिसमें बड़े शातिराना तरीके से सब्जी के नीचे 95 पेटी माउंट बियर कैन छुपाकर रखी थी।

छग का ठग MP में गिरफ्तार: रेलवे का सप्लायर बनकर किराना व्यापारियों से की थी ठगी, यूपी और महाराष्ट्र में भी दे चुका है वारदात को अंजाम

पुलिस ने मौके से बदनावर जिले के रहने वाले दो आरोपी रामलाल दाहिमा और रितेंद्र वसुनिया को पकड़ा। आरोपियों के पास से जब्त की गई 1140 लीटर शराब की कुल कीमत 2 लाख 28 हजार बताई जा रही है। वहीं एडिशनल एसपी पी एल कुर्वे ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अगम जैन के नेतृत्व में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

MP में आग का तांडव: कचरा गाड़ी में आग लगने से झुलसा चालक, विदिशा में पेट्रोल पंप ऑफिस में उठी लपटें, शिवपुरी में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान मारुति वैन जलकर राख

सीहोर जिले के इछावर में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग और अनुविभागीय अधिकारी आकाश अमुलकर के मार्गदर्शन में इछावर थाना प्रभारी ऊषा मरावी द्वारा अवैध मादक पदार्थ, तस्करी और परिवहन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी के चलते एक आरोपी मेहरबान पिता मोतीलाल को 7.5 किलो अवैध गांजे के साथ पकड़ा गया। आरोपी गुलगांव सांची जिला रायसेन का बताया जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान सब इंस्पेक्टर जिनास्तिका धुर्वे, आरक्षक धर्मेंद्र भी मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus