धर्मेंद्र यादव, सीहोर। सीहोर की कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। किराना व्यापारियों से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी रेलवे का सप्लायर बनकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। सीहोर के दो व्यापारियों को आरोपी ने चूना लगाया था। एसपी मयंक अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया।

राशन दुकानों में गेहूं की जगह चावल वितरण: कांग्रेस विधायक के साथ कार्यकर्ताओं ने धरनास्थल पर रोटी बनाकर जताया विरोध, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

ये है पूरा मामला

दरअसल, अजय कुमार चाण्डक की स्टेशन रोड सीहोर में किराने की दुकान है। 27 अगस्त 2022 को कार सवार एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया, जिसने उन्हें अपना नाम राम सिंघानिया बताया था और अपने आप को रेलवे का सप्लायर बताकर परिचय दिया और दुकान से तेल, घी, चाय व मशाले खरीदे। जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये थी। उसने खरीदे गए माल की डिलीवरी वेयर हाउस में करवा ली और सामान के बदले फेडरल बैंक के दो चेक दे दिए। अजय ने जब चेक को बैंक में जमा किया तो दोनों चेक फर्जी निकले। उसी दिन ठीक इसी प्रकार की ठगी इस व्यक्ति के द्वारा श्रीनिधी एजेंसी नेहरु कालोनी सीहोर में भी की और उनसे भी करीब 50 हजार रुपये के मशाले खरीदकर उन्हें भी फर्जी चेक थमा दिए थे। पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

वन विभाग की टीम पर पथरावः अतिक्रमण रोकने गए कर्मी की वर्दी फाड़ी, एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, वीडियो वायरल

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल एक्टिव हुई और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली तो ठग के मोबाइल की लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़ मिली। जिसके बाद पुलिस ने हेमू नगर कॉलोनी से इस ठग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना असली नाम विराज अग्रवाल पिता सुभाष अग्रवाल उम्र 44 साल निवासी हेमू नगर मुर्रा भाटा रोड बिलासपुर बताया। ठग के पास से पुलिस ने पूरा माल भी बरामद कर लिया है। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये हैं।

आरोपी विराज अग्रवाल ने इसी प्रकार से ठगी की कई वारदातें करना भी कुबूल किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उज्जैन (मप्र), वर्धा (महाराष्ट्र), मथूरा (उप्र), सीकर (राजस्थान) और कई अन्य शहरो में इसी प्रकार ठगी की है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

भोपाल: फिल्टर प्लांट में फिर रिसी क्लोरीन गैस, एक कर्मचारी बेहोश, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus