शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में फिर वाटर फिल्टर प्लांट (water filter plant) में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है। इस घटना में एक कर्मचारी बेहोश हो गया। उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। कर्मचारी की हालत नाजुक बनी हुई है। पांच दिन पहले भी गैस लीक हुई थी।

प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग ने खाया जहर: इलाज के दौरान हुई मौत, पड़ोसी गांव के युवक पर परेशान करने का आरोप

भोपाल के ईदगाह हिल्स वाटर फिल्टर प्लांट में गैस का रिसाव हुआ है। वॉल्व खोलते समय यह हादसा हो गया। गैस के असर से एक कर्मचारी बेहोश हो गया। आनन- फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

5 दिन बाद फिर हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव

पांच दिन के अंदर यह दूसरी घटना है। इससे पहले 26 अक्टूबर को शाहजहांनाबाद के मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरी गैस का रिसाव हुआ था। जिससे 70 लोग प्रभावित हुए थे। रहवासियो को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। पूरे आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

भारत जोड़ो यात्राः एमपी में कंट्रोल रूम तैयार, यात्रा को भगवामय बनाने की तैयारी, दिखेगा हार्ड हिंदुत्व का

कलेक्टर ने दी थी क्लीन चिट

शाहजहांनाबाद में 26 अक्टूबर को हुई क्लोरीन गैस रिसाव मामले में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने जांच को लेकर कहा कि मैनुअली व्यक्ति से गलती नहीं हुई है। यह इक्विपमेंट फेलियर का मामला है। लेकिन पांच दिन के बाद फिर लीकेज होने से सवाल खड़े हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-

Bhopal Gas Leak: क्लोरीन गैस रिसाव का असर अभी भी नहीं हुआ खत्म, अस्पताल में भर्ती लोगों की स्थिति सामान्य, पानी सप्लाई बंद

भोपाल क्लोरीन गैस रिसाव: कलेक्टर ने दी क्लीन चिट, इक्विपमेंट फेलियर को बताया वजह, जल्द शुरू होगी वाटर सप्लाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus