Bollywood news : एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और मुदस्सर की लव स्टोरी बीते कुछ सालों से सुर्खियों में थी, लेकिन अब इसमें ब्रेक लग चुका है. हालांकि उन्होंने एक-दूसरे के साथ अपनी लव लाइफ को खत्म क्यों किया है अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. ब्रेकअप के इस फैसला के बीच एक खबर ये भी सुनने को मिल रही है कि दोनों आगे अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे, साथ में फिल्में बनाना भी जारी रखेंगे, दोनो के बीच कोई दुश्मनी नहीं है.

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखना पसंद करती हैं. लेकिन उन्होंने 5 सितंबर 2019 को मुदस्सर को बर्थडे विश करते हुए एक नोट लिखा था. उन्होंने लिखा था, “मुदस्सर के कई मूड … यह निश्चित रूप से एक सवारी रहा है … मुझे आपकी हर चीज पर और आप जिस तरह के व्यक्ति हैं, उस पर बहुत गर्व है. मैं तहे दिल से दुआ करती हूं कि आपके सारे सपने सच हों. हैप्पी बर्थडे बाबा @mudassar_as_is सात समुंदर पार से प्यार भेज रही हूं. तुम जितना मुस्कुराते हो हमेशा उससे ज़्यादा मुस्कुराते रहो”.

बता दें कि मुदस्सर ने हाल ही में फिल्म ‘डबल एक्सएल’ को लिखा है, जो जल्द ही सिनेमाघरों में आ रही है. इस ब्रेकअप से इसके करियर में क्या बदलाव आएगा यह तो समय ही बताएगा.

इसे भी पढ़ें :