शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते सियासी पारा उफान पर है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेता एक दूसरे को घेरने में कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है। इस बीच बीजेपी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

देश सेवा के बाद जन सेवा: रिटायरमेंट के बाद राजनीति में उतरा वायु सेना का जवान, इस सीट से भरा निर्दलीय फार्म

मिली जानकारी के अनुसार मामला अशोकनगर जिले के नईसराय में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन का है। जहां जयवर्धन सिंह ना केवल सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए बल्कि प्रचार-प्रसार कर वोट भी मांगा। जिसके बाद बीजेपी हमलावर हो गई और कार्रवाई को लेकर चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।

Shivraj Singh Attack On Congress: नरसिंहपुर में शिवराज का विपक्ष पर हमला, कहा- कांग्रेस की खोपड़ी पर मंथरा बैठ गई है

बीजेपी ने मांग की है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय सिंह के खाते में जोड़ा जाए। साथ ही उनके बेटे जयवर्धन सिंह पर भी आचार संहिता उल्लंघन करने को लेकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे है।    

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H