नीरज काकोटिया, बालाघाट। लंबे दिनों से चली आ रही अटकलों को कांग्रेस ने आखिरकार विराम दे दिया है। बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार को सांसद प्रत्याशी घोषित किया है। सालों से उनका टिकट को लेकर की जा रही तपस्या 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी हुई है।

लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार कांग्रेस से पूर्व विधायक हिना कावरे का नाम प्रबल दावेदार के रूप में चल रहा था, लेकिन अंदरखाने से सम्राट भी टिकट पाने की जद्दोजहद में लगे थे। हिना कावरे की दावेदारी से उम्मीद जताई जा रही थी कि 2024 में इस सीट से महिला उम्मीदवार के बीच मुकाबला होगा, लेकिन कांग्रेस ने आखिर समय में टिकट सम्राट की झोली में डाल दी।

कांग्रेस में फेरबदलः दलबदल के बीच लोकसभा चुनाव प्रभारियों में किया बदलाव, नए नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

पूर्व विधायक अशोक सरस्वार के पुत्र हैं सम्राट

अब बालाघाट में भाजपा से भारती पारधी और कांग्रेस से सम्राट सिंह सरस्वार के बीच मुकाबला होगा। सम्राट पूर्व विधायक अशोक सिंह सरस्वार के पुत्र हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद के कार्यशैली को हम उजागर करेंगे और जिस तरीके से कांग्रेस की रीति नीति है सबको लेकर चलने की और धर्म निरपेक्षता के साथ में जो हमारी कांग्रेस पार्टी चलती है, उस आधार पर हम लोग प्रचार-प्रसार करेंगे और मुद्दा हमारा विकास का रहेगा।

Loksabha election 2024: कांग्रेस की सूची पर बीजेपी का पलटवार, बोली- देर से आई और दुरुस्त भी नहीं आई, 27 मार्च के बाद आएगी कांग्रेस की तीसरी लिस्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H